बिहार के जमुई जिले में चरकापत्थर थाना इलाके के नैयाडीह के पास एक ग्रामीण चिकित्सक की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. मृतक का नाम दिलीप यादव बताया गया है जो कि नैयाडीह गांव का रहने वाला था. ग्रामीण चिकित्सक का शव सोमवार की सुबह सड़क पर लावारिस हालत में पड़ा मिला.
जानकारी के अनुसार दिलीप यादव एक मरीज को देखने के लिए रविवार की रात को उसी इलाके के बिंझी गांव गया हुआ था, जहां से वह वापस नहीं लौटा. रात को घरवालों ने बहुत प्रयास किया लेकिन उसका मोबाइल भी नहीं लग रहा था.
बाद में ग्रामीणों ने सुबह उसका शव सड़क के किनारे पड़ा देखा जहां से कुछ दूर उसकी बाइक और बैग भी बरामद हुई. आशंका जतायी जा रही है कि ग्रामीण चिकित्सक की पीट-पीटकर हत्या की गई है. मृतक के चेहरे और शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं. हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी।