Ranchi awaz live
रांची – इटकी थाना क्षेत्र के कुल्ली छेछनदाहा जंगल में शुक्रवार को जंगली हाथी ने 60 वर्षीय मानो उरांव नामक एक महिला को कुचल कर मार डाला. जबकि मृतका का पति रघु उरांव ने भाग कर अपनी जान बचायी. जानकारी के अनुसार मृतका मानो अपने पति रघु उरांव के साथ सुबह करीब छह बजे खेत की ओर गई थी. जंगल पार करने के क्रम में उनका सामना एक जंगली हाथी से हो गया. महिला हाथी के चपेट में आ गई, हाथी ने उसे पटक-पटक कर मार डाला. पति रघु के अनुसार हाथी काफी गुस्से में था. हाथी ने उस भी अपनी चपेट में लेने का प्रयास किया था. परंतु वह भाग कर किसी प्रकार अपनी जान बचाने में सफल रहा. महिला का शव काफी क्षत-विक्षत हालत में पाया गया. कहीं हाथ तो कहीं पैर और कहीं धड़ बिखरा पड़ा था। सूचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस बलों को भी हाथी से भीड़ंत होते-होते रह गया. हाथी के चिंघाड़ की आवाज सुन कर सभी पुलिस कर्मी भाग निकले. भागने के क्रम में एएसआई बीके हेंब्रम सहित दो पुलिसकर्मी आंशिक रूप से घायल भी हो गये. वन विभाग द्वारा मृतका के पति रघु उरांव को मुआवजा के रूप में तत्काल 25 हजार रुपये की राशि प्रदान की गयी. तथा कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद मुआवजा स्वरूप 3.75 लाख रुपये देने का आश्वासन दिया गया. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.
Reporter – अखिलेश कुमार