विभिन मांगो को लेकर 7 नवंबर को रांची के राजभवन के समक्ष महाधरना – भाकपा

715 0

Ranchi awaz live

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य कार्यालय में शहीद भगत सिंह की 115 वी जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नवनिर्वाचित राज्य सचिव महेंद्र पाठक, राज्य परिषद के सदस्य पीके पांडे, राजेंद्र यादव, अजय कुमार सिंह एवं फरजाना फारुकी मौजूद थे. पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा 23,24, 25 सितंबर 2022 को हजारीबाग में तीन दिवसीय झारखंड राज्य की 7वां सम्मेलन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने युवा नेतृत्व कर्ता महेंद्र पाठक को निर्विरोध राज्य सचिव निर्वाचित किया है. उन्होंने कहा कि सम्मेलन में कई राजनीतिक प्रस्ताव पास किए गए हैं. कामरेड मेहता ने कहा केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण देश में बढ़ती हुई बेतहाशा महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में जन आंदोलन तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में जल जंगल जमीन एवं खनिज संपदा का दोहन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. राज्य में 3लाख पचास हज़ार पद रिक्त पड़ा हुआ है. राज्य के गठन के 22 साल बाद भी विस्थापन आयोग का गठन नहीं किया गया और ना ही विस्थापन नीति बनाई गई ।किसानों की गैरम जरुआ जमीन को अवैध बंदोबस्ती किया जा रहा है .जोत कोड आबाद करके रखने वाले किसानों की गैर मजरूआ जमीन को अबीलंब रसीद चालू किया जाए. कामरेड मेहता ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून 2013 राज्य में लागू नहीं है. अभी तक सरकार स्थानीयता की परिभाषा भी तय करने में विफल रही है, और ना ही नियोजन नीति बनाई है। इन सारे सवालों को लेकर 7 नवंबर को रांची के राजभवन के समक्ष महा धरना का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता में नवनिर्वाचित राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी ने मुझपर विश्वास जताया है. उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. पाठक ने कहा कि राज्य में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सभी जन संगठनों को जोड़ा जाएगा। राज्य के सभी जिलों में मजबूत कम्युनिस्ट पार्टी के निर्माण कर आगामी 2024 के लोकसभा एवं विधानसभा की चुनाव में भाजपा हटाओ देश बचाओ के नारे के साथ सभी बाम एवं सामाजिक संगठनों के मिलाकर संघर्ष तेज किया जाएगा और राज्य में मजबूत कम इस पार्टी के निर्माण किया जाएगा. प्रेस वार्ता में पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता, राज्य सचिव महेंद्र पाठक ,राज्य परिषद के कामरेड पीके पांडे, राजेंद्र प्रसाद यादव, अजय कुमार सिंह ,फरजाना फारुकी मौजूद थे.

 

Reporter – (अखिलेश कुमार)

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

न्यूयॉर्क में फायरिंग करने वाले की हुई पहचान, जानकारी देने वाले को 50 हजार डॉलर का इनाम

Posted by - April 13, 2022 0
अमरीका के न्यूयॉर्क स्थित ब्रुकलिन सबवे मेट्रो स्टेशन पर गोलीबारी मामले में बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने गोलीबारी…

सतीश सिंह हत्याकांड : तीन आरोपी दोषी करार, सजा 14 को, उत्तम के खिलाफ गिरफ़्तारी वारंट जारी

Posted by - March 10, 2022 0
धनबाद। भाजपा नेता सतीश सिंह हत्याकांड का फैसला सुनाते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ राजीव आनंद की अदालत ने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *