9 अस्पताल में 880 बेड और स्टैंड बाई पर 311 ऑक्सिजन सपोर्टेड बेड, 104 आईसीयू बेड, 45 वेंटीलेटर उपलब्ध- उपायुक्त

580 0

धनबाद। कोरोना संक्रमण को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद की तैयारियां, विभिन्न अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, टेस्टिंग, वैक्सीनेशन, कांटेक्ट ट्रेसिंग, होम आइसोलेशन सहित अन्य विषयों पर आज उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, संदीप सिंह ने ऑनलाइन प्रेस वार्ता आयोजित कर जिला प्रशासन की तैयारियों से मीडिया को अवगत कराया।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में तीन डेडीकेटेड कोविड होस्पिटल तथा छः कोविड हेल्थ सेंटर आईएमए की समीक्षा के बाद संक्रमितों को बेहतर चिकित्सा प्रदान करने के लिए तैयार है। वर्तमान में इन 9 अस्पतालों में 880 बेड और स्टैंड बाई पर 311 ऑक्सिजन सपोर्टेड बेड, 104 आईसीयू बेड, 45 वेंटीलेटर उपलब्ध है। उन्होंने मीडिया को बताया कि गुरुवार रात तक जिले में 766 एक्टिव केस थे। वहीं गुरुवार को 78 लोगों को डिस्चार्ज किया है।

14.4 लाख को दिया वैक्सीन का प्रथम तथा 8.8 लाख को सेकंड डोज
उपायुक्त ने कहा लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाकर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। अब तक 23.20 लाख को वैक्सीन दी गई है। जिसमें 14.4 लाख को वैक्सीन का प्रथम डोज तथा 8.8 लाख लोगों को सेकंड डोज दिया है। अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन का लाभ पहुंचाने के लिए बीसीसीएल के क्षेत्रीय अस्पताल, ईसीएल, टाटा जामाडोबा, डीवीसी अस्पताल में भी वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा रहा है। 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के युवाओं के लिए जिले के हर प्रखंड में वैक्सीनेशन कैंप चल रहा है। अब तक 4544 युवाओं को वैक्सीन दिया है।
97 लोग हैं होम आइसोलेशन में
उपायुक्त ने मीडिया को बताया कि 50 वर्ष तक के हल्के लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन की सुविधा प्रदान की जा रही है। अब तक 97 लोग होम आइसोलेशन में हैं। इससे अधिक उम्र वाले लोगों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी। परंतु इसके लिए उनके चिकित्सक को संतुष्ट होना चाहिए, घर में होम आइसोलेशन प्रोटोकॉल के अनुसार सुविधा होनी चाहिए, वैक्सीन के दोनों डोज लिए होने चाहिए। होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को होम आइसोलेशन की सभी शर्तों का पालन करना अनिवार्य है। दिन में तीन बार वीडियो कॉल करके उनके स्वास्थ्य के संबंध में चिकित्सक द्वारा पृच्छा की जाएगी।
बढ़ाया गया टेस्टिंग का दायरा
संक्रमित मरीज की पहचान कर दूसरे लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए कोरोना टेस्टिंग का दायरा बढ़ाया गया है। इसके लिए जिले के सभी सरकारी एवं निजी चिकित्सा संस्थान के ओपीडी में आने वाले मरीजों का अनिवार्य रूप से कोविड जांच किया जा रहा है। वहीं धनबाद रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा पश्चिम बंगाल से लगी सीमा क्षेत्रों से जिले में आने वाले लोगों का लगातार टेस्ट किया जा रहा है।
शुक्रवार से शुरू हुई टेलीमेडिसिन सेवा
होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को उचित मेडिकल परामर्श देने के लिए शुक्रवार से सर्किट हाउस में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की गई है। विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों को दिन में तीन बार वीडियो कॉल करके उनके स्वास्थ्य के संबंध में उचित दिशा निर्देश एवं परामर्श देते हैं।
Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

छठ के मद्देनजर 10 और 11 नवंबर को शहर में रहेगा वन वे और नो एंट्री, जानिए कंहा -कंहा रहेगी नो एंट्री

Posted by - November 7, 2021 0
धनबाद। महापर्व छठ के मद्देनजर 10 और 11 नवंबर को शहर में वन वे और नो इंट्री रहेगी। 10 नवंबर…

कनकनी में संयुक्त मोर्चा, ढुलू महतो समर्थकों और स्थानीय लोगों में झड़प, 8 राउंड फायरिंग और बमबाजी से दहला इलाका

Posted by - September 24, 2021 0
कतरास। लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी कांटा घर के पास विधायक ढुलू महतो, सँयुक्त मोर्चा समर्थकों तथा स्थानीय लोगो के…

कंडाबेर पंचायत अंतर्गत चार गांवों में आने-जाने का पुलिया नहीं, कुल 941 की आबादी प्रभावित

Posted by - November 29, 2022 0
केरेडारी(आवाज)। प्रखण्ड के कण्डाबेर पंचायत अंतर्गत पड़ने वाला इतिज,सिरमा,नावाडीह एवं बसरिया गांव जाने का मुख्य पुल नही जिससे ग्रामीणों को…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *