धनबाद: नन्हे हत्याकांड सहित कई मामलों में फरार चल रहे गैंगस्टर प्रिंस खान के घर की कुर्की जब्ती के बाद अब उसे फरार घोषित कर उस पर इनाम की घोषणा की जाएगी. पुलिस अब इस प्रक्रिया पर काम कर रही है. इसके लिए बैंक मोड़ थाना पुलिस ने एसएसपी को पत्र लिखा है.
बैंक मोड थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रिंस खान के मामले में प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है. उसे सरेंडर करने के लिए पहले घर पर इश्तेहार चिपकाया गया, फिर घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई हुई.
अब कोर्ट में भगोड़ा घोषित करने और उसका पता बताने वाले को इनाम देने के लिए याचिका दायर की जाएगी. इनाम की राशि 50 हजार से 1 लाख रुपए तक हो सकती है. बता दे कि प्रिंस खान के 24 से अधिक गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने प्रिंस खान के खिलाफ सीधी कार्रवाई शुरू की हैं. प्रिंस खान के घर की 29 मई को कुर्की हुई थी. प्रिंस खान के घर से नोट गिनने की मशीन समेत 50 लाख रुपया से अधिक की संपत्ति कुर्क हुई है.