धनबाद स्टेशन आरपीएफ पोस्ट के बगल और प्लेटफॉर्म संख्या एक से सटे कैरेज एंड वेगनआर के दफ्तर व स्टोर में आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया.आरपीएफ के तत्परता की वजह से बचाव कार्य शुरू किया गया दमकल विभाग की 2 गाड़ी पहुँच कर आग पर काबू करने का प्रयास किया ।दफ्तर व स्टोर में मशीन समेत आरपीएफ की टीम आग बुझाने में जुटी है जबकि कई सामान को सुरक्षित निकालने में टीम जुटी हुई है । आग लगी की घटना कैसे हुई ?इसकी पुस्टि अभी तक नहीं हुई है।।आग लगने से यात्रियो में भय का माहौल देखने को मिला। आरपीएफ़ की सूझ बुझ से बड़ी दुर्घटना होने से बाल- बाल बची। रेलवे के कई वरीय अधिकारी इस आग लगी घटनास्थल पर पहुंचकर जाँच पड़ताल में जुटी हुई है। आग कैसे लगी है ?इसकी स्पष्ट जानकरी पता नही चल पाई है। आरपीएफ़ ने आग की सुचना रेलवे कण्ट्रोल रूम और अग्निशमन टीम को दी जिससे एक बड़ी दुर्घटना को नियंत्रित करने में सभी सफल रहे
