कतरास। बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने शुक्रवार को कतरास थाने का निरीक्षण किया। डीएसपी के थाना पहुंचने पर सभी अधिनस्थ अधिकारियों ने स्वागत किया।
निरीक्षण के दौरान डीएसपी ने थाना कि केश रजिस्टर मालखाना रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टर का अवलोकन कर थाना प्रभारी रंधीर कुमार से थाने में दर्ज लंबित मामलों व रखरखाव के बारे में जानकारी ली और लंबित मामले को जल्द डिस्पोजल करने का दिशा निर्देश दिया। साथ ही कई जरूरी दिशा निर्देश दिया।
मौके पर कतरास सर्किल इंस्पेक्टर भीखारी आदि उपस्थित थे।