धनबाद : बैंक मोड़ फ्लाईओवर की मरम्मती कार्य को लेकर फ्लाईओवर पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से है बंद , वैकल्पिक मार्ग से लोग कर रहे आवागमन ,दोनो दिशाओं से वाहनों का रैला आने से बरमसिया पुल पर जाम लग गया है.
एफसीआई गोदाम से सटी सड़क संकरा होने से गाड़ियों की लग रही लंबी कतार देखी जा रही है. बता दे कि 4 अक्टूबर की सुबह 7 बजे तक फ्लाईओवर पर मरम्मति का कार्य होने के कारण वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।