धनबाद : भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रीता प्रसाद ने मनईटांड़ की पूर्व महिला मंडल अध्यक्ष बॉबी पांडेय को आज फिर से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस मौके पर मौजूदा जिलाध्यक्ष रीता प्रसाद ने अपने बातों को रखते हुए कहा कि पार्टी में महिलाओं के हर तरफ से मजबूती होती आ रही है. बॉबी पांडे की वापसी से पार्टी की महिला विंग को और मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर बॉबी पांडे के अलावा विभा सिंह ने भी पार्टी की सदस्य्ता ली. इस मौके पर बॉबी पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यो को देखते हुए फिर से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। इस मौके पर धनबाद जिला महिलाध्यक्ष रीता प्रसाद के अलावा सगुन वर्मा, जिला कार्यालय मंत्री नीतू चौधरी, जिला उपाध्यक्ष शोभा यादव मौजूद थी.