चिरकुंडा- पडोसी को घर में ताक झांक करने से मना किया तो चाक़ू मारकर कर दी ह्त्या, फरार

113 0

चिरकुंडा कुमारधुबी ओपी क्षेत्र स्थित शिवलीबाड़ी अली मुहल्ला में शनिवार की सुबह एक युवक की चाकू मारकर ह्त्या कर दी गयी। हत्या पड़ोस के ही युवक चंगलू अंसारी ने की।  मृतक राजू अंसारी (25) के पेट एवं गर्दन पर वार किया गया। घायलावस्था में उसे पहले स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी।

मृतक की मां एवं बहन ने बताया कि आरोपी चंगलू खिड़की से घर के अंदर ताक झांक करता था। यही शिकायत लेकर राजू उसके घर गया था। ताक झांक करने से मना किया तो नशे में गुस्साये चंगलू ने चाकू निकाला और राजू के पेट व गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। जख्मी होकर राजू बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा।

चाकू के वार से उसकी अंतड़ी बाहर निकल गयी थी। इस बीच चंगलू मौके से फरार हो गया।  सूचना पाकर निरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीतांबर सिंह खेरवार एवं आसपास के ओपी क्षेत्र के प्रभारी एवं पुलिस बल भारी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस ने चंगलू को गिरफ्तार करने के लिये उसके घर पर छापा मारा, मगर वह फरार हो चुका था। उसके घर के सामने खून के धब्बे के निशान पाये गये।

बताते चलें कि चंगलु आपराधिक छवि का व्यक्ति है पूर्व में भी कई अपराधिक मामले जैसे लूट,चोरी, चिंतई एवं आर्म्स एक्ट के उस पर मामला दर्ज है। कुछ दिन पूर्व ही वह धनबाद जेल से वापस आया था और आज इस घटना को अंजाम दिया है । चगलु पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ है।

परिजन ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई हैं, मृतक राजू अंसारी के दो छोटे बच्चे हैं पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल हैं। घटनास्थल पर मौजूद ओपी प्रभारी संदीप कुमार यादव ने बताया कि आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। शीघ्र ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कोयले की तस्करी के नियत से बंद खदान का मुहाना खोल रहे धंधेबाजों को कर्मियों ने खदेड़ा

Posted by - January 11, 2022 0
कतरास।रामकनाली कोलियरी के चार सीम के बंद खदान के दो नंबर इंकलाइ मुहाने को अवैध खनन के नियत से खोल…

जनता दरबार-उपायुक्त ने सुनी सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, छात्रवृत्ति दिलाने सहित अन्य समस्याएं

Posted by - February 22, 2022 0
धनबाद। मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त संदीप सिंह ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं…

वीर कुंवर सिंह के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत : उदय

Posted by - April 23, 2022 0
रूपनारायनपुर/धनबाद। अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज शाखा-चित्तरंजन ,मिहिजाम,रूपनारायनपुर के द्वारा 1857 की क्रांति के महानायक वीर कुँवर सिंह की जयंती धूमधाम…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *