धनबाद : सरायढेला के स्टील गेट सब्जी मंडी में देर रात आग लग जाने से लगभग 15 दुकानें जलकर राख हो गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. भुक्तभोगी दुकानदार ने बताया कि देर रात फोन पर सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है, दौड़े-दौड़े पहुंचे तो देखा कि सब कुछ जलकर राख हो चुका था. अग्निशमन की टीम दो गाड़ी लेकर पहुंची और बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. अग्निशमन विभाग ने बताया कि कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया.
घटनास्थल पर दुकानदारों ने बताया कि सोनू बुक स्टोर, पान दुकान, टेलर की दुकान, सैलून, मिठाई की दुकान, चाय की दुकान, जानकी होटल, जूता चप्पल की दुकान के सारे सामान जलकर राख हो गए. दुकानदारों ने आग से लाखों की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया है.