धनबाद। जिले के प्रसिद्ध सर्जन डॉ समीर कुमार ने धनबाद नहीं छोड़ा है। बल्कि वे अपने पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने शहर से बाहर गए हुए हैं। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एसएसपी संजीव कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि चिकित्सक डॉ समीर कुमार अपने परिजन सहित धनबाद छोड़ चुके हैं, यह पूरी तरह से मिथ्या है।
धनबाद के वरीय पुलिस पदाधिकारी के द्वारा डॉ समीर कुमार से उनके निजी मोबाइल पर बातचीत की। बातचीत के क्रम में चिकित्सक के द्वारा बताया गया कि उन्होंने धनबाद नहीं छोड़ा है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों अपराधकर्मी अमन सिंह के संगठित गिरोह के सदस्यों के द्वारा डॉ समीर को रंगदारी के लिए लगातार फोन आ रहे थे। जिसे लेकर डॉ समीर ने एसएसपी से शिकायत की थी और बैंक मोड़ थाना में सहना दर्ज कराया था।
वहीं धमकी के संबंध में एसएसपी ने कहा कि विशेष अनुसंधान दल का गठन कर सभी पहलुओं की सुक्ष्मतापूर्वक छानबीन की जा रही है। दूसरी ओर आइएमए ने भी इस बात की पुष्टि की है कि डॉ समीर ने धनबाद नहीं छोड़ा है।
कार्रवाई नहीं हुई तो लेंगे फैसला : डॉ समीर
धनबाद छोड़ने की बात का खुद डॉ समीर कुमार ने खंडन किया है। बातचीत में उन्होंने कहा कि वे एक कार्यक्रम में शरीक होने बाहर आए हुए हैं। वहीं धमकी मामले में उन्होने कहा कि अभी तक तो धनबाद नहीं छोड़ा है लेकिन अगर पुलिस प्रशासन जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं करेगी तो मजबूरन धनबाद छोड़ने का फैसला लेना होगा।
आइएमए के आंदोलन को जिला चैंबर ने दिया समर्थन
आइएमए ने राज्य स्तर पर 9 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है। वहीं आइएमए के आंदोलन को अब फेडरेशन आॅफ जिला चैंबर आॅफ कॉमर्स ने भी समर्थन दिया है। जिला चैंबर के अध्यक्ष चेतन गोयनका ने कहा कि लगातार व्यापारियों समेत डॉक्टरों को रंगदारी के लिए फोन आ रहे हैं और अब तक पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं कर सकी है। ऐसे में अब आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है।
उन्होंने कहा कि 9 मई से पहले बैठक कर जिला चैंबर तय करेगी की आंदोलन को किस प्रकार मजबूती प्रदान की जाए। वहीं आइएमए को समर्थन देने के साथ ही गुरूवार को रणधीर वर्मा चौक पर जिला चैंबर के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। जिले में बढ़ते बिजली-पानी की समस्या और बिगड़ती विधि व्यवस्था को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर जुटेंगे।