धनबाद : महाप्रबंधक,पूर्व मध्य रेल अनुपम शर्मा ने आज धनबाद मंडल मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में राइट्स, बीसीसीएल, सीसीएल, एनसीएल, डीवीसी , हिन्डालको, एनटीपीसी आदि कोयला कम्पनियों के साथ कोयला परिवहन पर विशेष समीक्षा बैठक की ।
गति शक्ति पॉलिसी के तहत कोयला परिवहन को और अधिक बढ़ाने के लिए विभिन्न कम्पनियों को आने वाले कठिनाइयों को दूर करने के मसले पर समीक्षा की गई । सभी कंपनियों ने भविष्य में अपने उत्पादन को बढ़ाने के लिए रेल प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता बताई । कइयों ने विभिन्न स्थिति के कारण लदान को बढ़ाने में होने वाली कठिनाइयों की बातें की ।साथ ही डेडीकेटेड फ़्रेट कोरिडोर के लिए धनबाद मंडल में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक धनबाद आशीष बंसल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण/दक्षिण दिनेश कुमार , प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक सलिल झा, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा एवं मुख्यालय तथा मंडल के उच्च अधिकारी उपस्थित थे ।