भूली : भूली के बी ब्लॉक मुखिया कॉलोनी में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक महिला के गले से सोने का चेन छीनकर फरार हो गए. भुक्तभोगी महिला ने बताया कि वह बी ब्लॉक बुधनी हटिया से सब्जी लेकर घर आ रही थी.
इसी दौरान पहले से रेकी कर रहे बाइक सवार अपराधी उनके पीछे से कॉलोनी में घुसे और उनके गले का चेन झपटकर दूसरे रास्ते से फरार हो गए. महिला मीणा देवी ने घटना की शिकायत भूली ओपी में की है.
हालांकि पास में लगे सीसीटीवी में अपराधियों को घुसते हुए तस्वीर कैद हुई है. दोनों अपराधी हेलमेट पहने हुए थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.