तोपचांची। तेज रफ्तार का कहर ने एक घर को फिर उजाड़ दिया। अहले सुबह जीटी रोड हरिहरपुर थाना क्षेत्र के पवापुर के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ती की मौत हो गयी जबकि तीन घायल हुए। घायलों में एक की स्तिथि गंभीर बताई जा रही है। भाजपा नेता प्रदीप साहु मौके पर पहुंच कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद भिजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार पवापुर के समीप मारुति वैन संख्या जेएच10बीयू/ 8437 में सवार चार व्यक्ति बरवड्डा से अपने गांव निमियाघाट थाना क्षेत्र के लक्ष्मन लौट रहे थे। तभी आगे खड़ी वाहन में पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर से मारुति वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना सुबह लगभग साढ़े पांच बजे का बताया जाता है। मृतक में लक्ष्मन कुमार साहू 21 , एवं घायलों में बिहारी साव( 50), जीतन साव 55, छोटन साव (65) बताया जा रहा। घटना की सूचना पाकर हरिहारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु एसएनएमसीएच भिजवाया।