धनबाद : पूजा टॉकीज से झरिया पुल तक प्रस्तावित ओवरब्रिज के निर्माण हेतु मंगलवार को जिला प्रशासन, पथ निर्माण विभाग एवं पूर्व मध्य रेलवे की टीम द्वारा संयुक्त रुप से लाइन सर्वे किया गया।
उपायुक्त के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा पूजा टॉकीज, गया पुल, धनबाद-रांची रेल लाइन, धनबाद-गया रेल लाइन, डायमंड क्रॉसिंग सहित झरिया पुल तक पूरे एलाइनमेंट का लाइन सर्वे किया गया।
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि जिले में यातायात की समस्या से आम नागरिकों को निजात दिलाने एवं इसके स्थाई समाधान हेतु आधारभूत संरचनाओं का निर्माण करना प्राथमिकता है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में गया पुल अंडरपास के निर्माण संबंधी कार्रवाई तेजी से चल रही है। इसके अलावा पूजा टॉकीज से गया पुल होते हुए झरिया पुल तक एक ओवरब्रिज के निर्माण हेतु विभाग को जिला प्रशासन द्वारा प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके आलोक में आज जिला प्रशासन, पथ निर्माण विभाग एवं रेलवे की संयुक्त टीम द्वारा प्रस्तावित ओवरब्रिज का लाइन सर्वे किया गया।
मौके पर उपायुक्त श्री संदीप सिंह, पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता श्री वाहिद कमर फरीदी, अधीक्षण अभियंता श्री अविनाश दीपक एवं पूर्व मध्य रेलवे के डीईएन विशेष श्री राकेश कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं अभियंता उपस्थित रहे।