Ranchi awaz live
डॉ मेरी नीलिमा केरकेट्टा को झारखंड लोक सेवा आयोग की अध्यक्ष बनाया गया है. राज्यपाल की स्वीकृति मिलने के बाद कार्मिक विभाग ने कल अधिसूचना जारी कर दी है. महाराष्ट्र कैडर की 1994 बैच की आइएएस अफसर रही चुकी है डॉ मेरी नीलिमा केरकेट्टा.
रांची – भारतीय प्रशासनिक सेवा की सेवानिवृत्त अधिकारी डॉ मेरी नीलिमा केरकेट्टा झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की अध्यक्ष बनायी गयी हैं. राज्यपाल रमेश बैस की स्वीकृति के बाद कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने उन्हें अध्यक्ष पद पर नियुक्त करते हुए गुरुवार को अधिसूचना जारी की है. डॉ नीलिमा केरकेट्टा की जन्मतिथि 22 अगस्त 1962 की है. वह कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अधिकतम 62 वर्ष की आयु तक अध्यक्ष पद पर रहेंगी. इस तरह वह अगस्त 2024 तक इस पद पर रहेंगी.
आइएएस अफसर रह चुकी हैं 1994 बैच की
डॉ नीलिमा केरकेट्टा महाराष्ट्र कैडर आइएएस अफसर 1994 बैच की रह चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुई हैं. गुमला जिला स्थित करनी गांव की रहनेवाली डॉ केरकेट्टा ने उर्सूलाइन कान्वेंट गर्ल्स हाइ स्कूल रांची से मैट्रिक, बीएयू से स्नातक(BAU), आइसीएआर(ICAR), नयी दिल्ली से एमएससी व पीएचडी की डिग्री हासिल की है. इनके पिता डॉ आर केरकेट्टा बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति रह चुके हैं. डॉ नीलिमा केरकेट्टा वर्ष 2008 से 2013 तक झारखंड में भी कई पदों पर रहीं है.
अध्यक्ष नहीं रहने के कारन रुकी हुई है नियुक्ति की प्रक्रिया
जेपीएससी(JPSC) अध्यक्ष पद से अमिताभ चौधरी के बाद पांच जुलाई 2022 को 62 वर्ष पूरा होने के बाद से खाली था. अध्यक्ष नहीं रहने से आयोग में कई नियुक्तियां, इंटरव्यू, प्रोन्नति आदि का कार्य रुका हुआ है. 637 इंजीनियर की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार बीच में ही रुक गयी है. वहीं मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों, मेडिकल अफसर, चिकित्सक आदि की नियुक्ति प्रक्रिया भी रूकी हुई है. राज्य सरकार से रिक्ति मिलते ही 11वीं सिविल सेवा परीक्षा प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है.