साइबर अपराधियों का नया स्कैम- स्मार्ट वाच से फास्टैग स्कैन कर पेटीएम बैलेंस कर रहे खाली, बच्चों का ले रहे सहारा

235 0

धनबाद। देश में साइबर क्राइम और ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर अपराधी हर रोज सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। अपराधी किसी के बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा रहे तो किसी के एटीएम का क्लोन बनाकर ऑनलाइन मार्केटिंग कर उनका अकाउंट खाली कर रहे। साइबर अपराधियों से पुरे देश के लोग परेशान हैं। इसी क्रम में सोशल मिडिया में बच्चे द्वारा कार में लगे फास्टैग महंगे स्मार्ट फोन से स्कैन कर ठगी करने का एक विडिओ भी तेजी से वायरल हो रहा है।

विडिओ में एक बच्चे कार सफाई करने के बहाने चालाकी से अपने स्मार्ट वाच से कार में लगे फास्टैग स्कैन कर पेटीएम से पैसे उड़ा रहे। वीडियो में कार के मालिक ने बच्चे की यह अपराध को पकड़ा और फिर उसने सोशल मिडिया में डाल लोगों को जागरूक कर ऐसे शातिरों से बचने का अपील भी किया।

साइबर अपराधी छोटे बच्चे का कर रहे इस्तेमाल
साइबर ठगी का अपराधियों ने नया तरीका ईजाद किया है। अपराधी छोटे बच्चे का सहारा ले रहे ताकि कोई उन पर शक ना करे। अपराधी इन बच्चों को महंगे स्मार्ट वाच देकर उन्हें पहले ट्रैंड कर रहे और कैसे कार में लगे फास्टैग को स्कैन कर लोगों को चुना लगाना है इसका तरीका समझाकर सड़कों पर छोड़ दिया है।

जितनी बार स्कैन उतनी बार बैलेंस खाली
जानकारी के अनुसार बच्चों को स्मार्ट वाच से फास्टैग को स्कैन करने के तरीके को समझा यह बताया गया है की वे जितनी बार फास्टैग को स्कैन करेगा उतनी बार फास्टैग के पैसे कटेंगे। जी जितना ज्यादा यह काम कर पाएगा उस बच्चे को उसी हिसाब से पैसे का भी प्रलोभन दे रहे। पकडे जाने पर वह कैसे भागेगा उसकी भी ट्रेनिंग दे रहे।

जहां है टोल टैक्स वहां हैं सक्रिय, मेसेज लेट से आने पर नहीं चलता पता
अगर आप टोलटैक्स के पहले खड़े हैं तो ऐसे बच्चों से सतर्क रहे। उनके हाथों को चेक करें। अगर वह महंगे स्मार्ट वॉच पहना है और आपकी कार सफाई कर रहा तो सतर्क हो जाए, आप जरा सी भी लापरवाह हुए तो आपके अकाउंट साफ़ हो जाएंगे। स्कैन करने के बाद बाद पैसे कटने की मैसेज आती है। जब तक बच्चा आंखों से ओझल हो जाता है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

नहाने के दौरान बंद खदान में डूबकर वासेपुर के एक शख्स की मौत, शव की खोजबीन जारी

Posted by - June 7, 2022 0
धनबाद। बरवाअड्डा थाना अंतर्गत जयनगर स्थित पत्थर खदान में नहाने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की…

300 फुटपाथ दुकानदार ने नगर निगम का घेराव कर सौंपा ज्ञापन, रखी ये मांगे

Posted by - December 10, 2021 0
मानवाधिकार दिवस के दिन  NASVI संस्था के साथ 300  फुटपाथ दुकानदार धनबाद नगर निगम क्षेत्र के गोल्फ ग्रांउड में इकट्ठा…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *