निरसा स्थित पंडरा रेफरल अस्पताल का निरीक्षण बुधवार को सिविल सर्जन श्याम किशोर कांत (धनबाद)व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग एवं जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल परिसर के सभी भवन को बारी-बारी से जांच की. इस संबंध में विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान निरसा स्थित पंडरा रेफरल अस्पताल चालू कराने की दिशा में पहल करने की घोषणा की थी.
बताते हुए खुशी हो रही है कि यह अस्पताल अतिशीघ्र निरसा विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा में चालू किया जाएगा इसे निरसा क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण लोगों का दुर्घटना होने एवं अस्वस्थ रहने पर धनबाद पीएमसीएच और बाहर के राज्यों में इलाज के लिए ले जाने की आवश्यकता बहुत ही कम होगी. वहीँ सिविल सर्जन ने इस संबंध में बताया कि अभी फिलहाल मैन पावर की कमी है और एक निरसा में भी केंद्र बना है और इसे भी सुचारू रूप से चलाना है. पंडरा रेफरल में भी ओपीडी सेवा, इंडोर सेवा लेबोरेटरी जैसे तमाम मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल पायेगा क्योंकि निरसा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक बीच बाजार में है इसके चलते उसे भी जिंदा रखना है और इसे भी सुचारू रूप से चलाना है.
मौके पर नरेंद्र कुमार कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल, डॉक्टर रोहित गौतम चिकित्सा पदाधिकारी,विकास कुमार राय प्रखंड विकास पदाधिकारी,उमेश कुमार सहायक सिविल सर्जन कार्यालय धनबाद, संजय कुमार संवेदक, सहित अन्य उपस्थित रहे।