धनबाद। कोयलांचल वाहन ओनर्स एसोसिएशन सोमवार को कोयला भवन मुख्यालय पर अर्धनग्न प्रदर्शन किया।
2014 से लेकर 2019 तक चले वाहनों का सिक्योरिटी मनी बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा वापस नहीं दिए जाने ,एरिया में वाहनों के बिल का भुगतान काफी विलंब से करने तथा बीसीसीएल में वाहनों को 10 साल की आयु तक चलवाने की जोरदार आवाज उठाई गयी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन को हर हाल में 10 साल तक के वाहन को किसी भी कीमत पर चलाना होगा। बीसीसीएल प्रबंधन अपनी मनमानी कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं की जायेगी।
बीसीसीएल प्रबंधन को 2010 और 2014 के एसओ आर के तहत वाहन को चलवाना होगा। हमलोगो ने 12 साल तक का टैक्स भी दिया हैं और बीसीसीएल ने 59 सौ रूपया लेकर 2020 से लेकर 2025 तक के लिए एसओआर का निबंधन किया है | इसलिए बीसीसीएल को एसओआर के तहत ही वाहन लेना पडेगा।
उन्होंने कहा मांगे पूरी नही होने पर इसी बीसीसीएल मुख्यालय पर आगामी 6 अक्टूबर को एकजुट होकर आत्मदाह कर लेंगे।
एसोसिएसशन के कार्यकारी अध्यक्ष उदय शंकर दुबे ने कहा कि अपनी हक कि लड़ाई के लिए सभी ओनर एकजुट है। बीसीसीएल प्रबंधन को हर हाल में झुकना पड़ेगा।
अर्धनग्न प्रदर्शन में संरक्षक प्रवीण चंद्र ठक्कर, सचिव मो ग्यास, सह सचिव सुनील जी पांडेय, सह कोषाध्यक्ष दिलीप यादव, अनिल राय, भीटी सिंह, प्रेम गुप्ता, मुन्ना सिंह, उमेश यादव, विशुनदेव यादव, संजय वर्मा एवं अन्य वाहन मालिक मौजूद थे |