धनबाद : सभी केन्द्रीय श्रम संगठन तथा अखिल भारतीय दवा कर्मचारी महासंघ (FMRAI) के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी दो दिवसीय हड़ताल 28 से 29 मार्च को मुकम्मल हुआ। धनबाद में इस हड़ताल के तहत करीबन 600 से ज्यादा विक्रय प्रतिनिधि अपने कामकाज को ठप्प रखा।
दोनों दिन रणधीर वर्मा चौक पर एकत्रित होकर केन्द्रीय सरकार के विरुद्ध श्रम कानून में परिवर्तन, फिक्सड टर्म ईम्पालयमेन्ट, ऑनलाईन मार्केटिंग, दवा पर जीरो जी.एस.टी. और दवा तथा जरूरतमंद सामानों का बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ नारे लगाये।
सभा की अध्यक्षता बिहार-झारखण्ड सेल्स रिप्रेजेनटेटिव्स यूनियन के संयुक्त महामंत्री असीम हलधर ने किया। धनबाद इकाई के अध्यक्ष संदीप आईच, उपाध्यक्ष प्रभात सिंह ने सभा को संबोधित करते हुये केन्द्रीय सरकार की जनविरोधी एवं मजदूर विरोधी नीतियों की जमकर आलोचना किया। दो दिवसीय हड़ताल में शुभम बनर्जी, पवन कुमार, चंदन कुमार, प्रवीर घोष, पीयुष शील, सुखसागर पाण्डेय आदि की सक्रिय भूमिका रही।