बलियापुर : बलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरसिंहपर पंचायत के कादा कुल्ही निवासी देवेन कर्मकार की 26 वर्षीय पत्नी किरण देवी की मौत विगत देर रात लगभग 12 बजे संदेहास्पद स्थिति में हो गई है. मृतका का शव उसी के घर में जली हुई पाई गई है. मौके पर पहुंचे बलियापुर पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है. पति देवेन कर्मकार को पूछताछ के लिए बलियापुर थाना ले जाया गया है. मृतका का 1 पुत्र है जिसका उम्र साढे 3 वर्ष है.
घटना की सूचना पर पहुंची मृतका के तीन बहनों सहित परिजनों का आरोप है की किरण के पति देवेन, उसकी मां जोशना देवी और बगल में रह रहे उसके चाचा ससुर शंकर कर्मकार ने साजिश के तहत किरण की हत्या कर दी है, और उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है. चाचा ससुर शंकर कर्मकार की किरण पर बुरी नजर थी. वो उससे हमेशा अश्लील बातें किया करता था. पति देवेन अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन करता था और किरण के साथ मारपीट किया करता था.
इधर मृतका के पति देवेन एवं उसकी मां जोशना देवी का कहना है कि किरण ने अपने ऊपर केरोसिन तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली है. एएसआई प्रमोद राय ने बताया कि शव को कब्जे में कर छानबीन किया जा रहा है. इसके उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएस धनबाद भेज दिया जाएगा. लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.