निरसा। निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत हटिया रोड स्थित सुषमा मेमोरियल नर्सिंग होम के नेत्र चिकित्सक डॉक्टर नीरज कुमार सिंह को फोन पर मिले गाली गलौज तथा जान से मार देने की धमकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मुख्य संचालक डॉ अरविंद कुमार सिंह जो निरसा के काफी पुराने और अनुभवी डॉक्टर माने जाते हैं उनके नर्सिंग होम में बतौर नेत्र चिकित्सक के रूप में काम कर रहे उनके पुत्र डॉक्टर नीरज कुमार सिंह को विगत 1 दिन पूर्व फोन कॉल पर तथा उनके व्हाट्सएप नंबर पर गाली गलौज की गई तथा जान से मार देने की धमकी भी दी गई।
डॉक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि विगत 2 दिन पूर्व एक महिला मेडिकल जो अपनी दवा कंपनी की दवाइयों का उपयोग हमारे नर्सिंग होम में करने की बात कह रही थी। पर कुछ कारणों से हमने उस कंपनी का दवा अपने यहां उपयोग करने से मना कर दिया। जिसके वह महिला काफी गुस्से में अस्पताल की ही एक कर्मी मिथुन कुमार के साथ गाली गलौज कर चली गई। अब विगत कल की सुबह से ही किसी व्यक्ति द्वारा हमारे व्हाट्सएप पर गाली गलौज तथा जान से मार देने की धमकी देने जैसे मैसेजेस आने शुरू हो गए।
कॉल करके भी सारी बातें कही गई जिसके बाद भयभीत होकर हमने निरसा थाने में इसकी लिखित शिकायत दी फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है