Twitter के पूर्व CEO जैक डोर्सी ला रहे नया सोशल प्लेटफॉर्म! जानिये क्या होगा खास

209 0

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की कमान अब दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क के हाथों में हैं। उन्होंने शुक्रवार(28 अक्टूबर) को ट्विटर को खरीदने की डील 44 अरब डॉलर में पूरी की। ऐसे में ट्विटर के पूर्व CEO जैक डोर्सी अब नया सोशल प्लेटफॉर्म लाने की तैयारी में हैं। गौरतलब है कि ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने नवंबर 2021 में ट्विटर सीईओ का पद छोड़ दिया था। इसके छह महीने बाद वो बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से भी बाहर हो गए।

इन सबके बाद डोर्सी अब अपना ध्यान एक नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लूस्की सोशल पर लगा रहे हैं। माना जा रहा है कि वो इसे ट्विटर के जवाब में सामने लाने की कोशिशों में हैं। हालांकि ट्विटर से किसी भी प्रकार की प्रतिस्पर्धा को लेकर डोर्सी ने मना किया है। डोर्सी के अनुसार, सही मायनों में ब्लूस्की किसी भी तरह से ट्विटर के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं करेगा।

नए प्लेटफॉर्म को लेकर कंपनी की तरफ से इससे जुड़ी उम्मीदों को बताया गया। कपंनी ट्विटर के जरिए बताया कि दुनियाभर के वेब बेहद मज़ेदार रुचिकर नहीं होते, वो भी तब जब इसे बिना ब्राउज़र के बनाया गया होता। 18 अक्टूबर को कंपनी ने एक ट्वीट में बताया कि ऐसे में हम ब्लूस्की नाम का एक सोशल एप्लिकेशन बना रहे हैं।

इस नए ऐप को लेकर कंपनी का दावा है कि ब्लूस्की के ATP प्रोटोकॉल के साथ, यूजर्स केवल एक हाई क्वालिटी वाले ब्राउज़र का उपयोग करके कई सोशल प्लेटफॉर्म्स के बीच स्विच करने में सक्षम होंगे

ट्विटर अधिग्रहण के बाद मस्क ने लिखा- the bird is freed’

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने ट्विटर डील पूरी करने के साथ ही मुखर देखे गए। इस डील के बाद उन्होंने सबसे पहले माइक्रोब्लॉगिंग साइट के सीईओ पराग अग्रवाल व चीफ फाइनेंस ऑफिसर नेड सेगल के साथ कुछ अन्य अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं डील के बाद मस्क का एक ट्वीट भी चर्चा में है। दरअसल मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘the bird is freed’ (चिड़िया आजाद है)।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सैमसंग ने आज लांच किया नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A52s 5G, जाने फीचर्स

Posted by - September 1, 2021 0
गैजेट : दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक सैमसंग (Samsung) दुनियाभर में स्मार्टफोन के मामले में सबसे…

जनवरी 2022 से बदलेगी ऑनलाइन पेमेंट की दुनिया, कार्ड डिटेल, CVV का झंझट हो जाएगा खत्म

Posted by - September 20, 2021 0
नई दिल्ली। नए साल से आपका ऑनलाइन पेमेंट पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित होने वाला है। आरबीआई ने ऑनलाइन पेमेंट…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *