25 हजार रुपए में मिल रहे ये बढ़िया स्मार्टफोन्स! जानें- कौन-कौन से हैं आपके मतलब के

410 0

अगर आप जल्द ही स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट करीब 25 हजार रुपये के आसपास है। तो आपके लिए ये खबर काफी काम की साबित हो सकती है। क्योंकि यहां हम आपको 25 हजार रुपये के बजट में आने वाले बेहतरीन लेटेस्ट स्मार्टफोन की जानकारी देने वाले हैं। इन स्मार्टफोन में आपको 5G कनेक्टिविटी के साथ पावरफुल रैम और बेहतरीन स्टोरेज मिलेगी। आइए जानते हैं इस लिस्ट में Motorola Edge Fusion, OnePlus Nord CE 5G और Samsung Galaxy F62 के अलावा और कौन से स्मार्टफोन हैं और इनमें आपको कौन-कौन से बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं।

Motorola Edge Fusion- इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। इसे साइबर टील और इलेक्ट्रिक ग्रैफाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। यह ड्यूल-सिम पर काम करता है। यह एंड्रॉइड 11 पर आधारित My UX पर काम करता है। इसमें 6.67 इंच फुल-एचडी प्लस ओलेड मैक्स विजन डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू 5जी प्रोसेसर और 8 जीबी तक RAM से लैस है। फोन में 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका पहला सेंसर 108 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है। फोन का तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई जो 30टी टर्बोपावर को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें जी, 4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे विकल्प दिए गए हैं। फोन में फिंगरप्रिंट भी शामिल है।

OnePlus Nord CE 5G – इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। इसे ब्लू वॉयड, चारकोल इंक और सिल्वर रे कलर में खरीदा जा सकेगा।

यह फोन ड्यूल-सिम के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। इस पर OxygenOS 11 की स्कीन दी गई है। इसमें 6.43 इंच के FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। यह ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 750G चिपसेट से लैस है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला सेंसर f/1.79 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल है। दूसरा f/2.25 अपर्चर से लैस है और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। वहीं, तीसरा f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन में 256GB तक की स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस/ NavIC, एनएफसी, यूएसबी Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन Warp Charge 30T Plus तकनीक सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy F62 – सैमसंग गैलेक्सी F62 स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी M51 की तरह ही है। लेकिन इस स्मार्टफोन में कई दमदार फ्लैगशिप के साथ लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन दिया है। जो इस स्मार्टफोन को काफी बेहरत बनाता है। गैलेक्सी F62 में आपको 7,000mAh की बैटरी दी गई है। जो इस स्मार्टफोन को भारी बनाती है। इसके साथ ही सैमसंग ने इस स्मार्टफोन में गैलेक्सी नोट10+ की तरह Exynos 9825 SoC प्रोसेसर दिया है। जो गैलेक्सी F62 को गेमिंग के दौरान स्मूथ बनाता है। इसके अलावा AMOLED डिस्प्ले, डे-टाइम कैमरा इस स्मार्टफोन को दूसरे स्मार्टफोन से अलग करते हैं। वहीं इस स्मार्टफोन में बैटरी को 25W का फास्ट चार्जर स्पोर्ट करता है।

Vivo V20 स्मार्टफोन – Vivo V20 फोन में 6.44 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 1080×2400 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। वीवो वी20 2021 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम है। Vivo V20 2021 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 पर चलता है। इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। Vivo V20 2021 में अपर्चर एफ/1.89 के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। रियर कैमरा ऑटोफोकस सपॉर्ट करता है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मेटा के इंस्टाग्राम, फेसबुक और मैसेंजर की सेवाएं फिर पड़ीं ठप, कंपनी ने कही ये बात

Posted by - October 29, 2022 0
मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सेवाएं एक हफ्ते में दूसरी बार ठप पड़ गई थीं। हालांकि, कंपनी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *