कोरोना वायरस का नया स्वरूप सी.1.2 और है संक्रामक, कोविड रोधी टीके की सुरक्षा को भी दे सकता है मात

519 0

नयी दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका और कई अन्य देशों में कोराना वायरस का एक नया स्वरूप मिला है जो अधिक संक्रामक हो सकता है तथा कोविड रोधी टीके से मिलने वाली सुरक्षा को मात दे सकता है। दक्षिण अफ्रीका स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज एवं क्वाजुलु नैटल रिसर्च इनोवेशन एंड सीक्वेंसिंग प्लैटफॉर्म के वैज्ञानिकों ने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप सी.1.2 का, सबसे पहले देश में इस साल मई में पता चला था। उन्होंने कहा कि तब से लेकर गत 13 अगस्त तक यह स्वरूप चीन, कांगो, मॉरीशस, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड में मिल चुका है।

वैज्ञानिकों ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 की पहली लहर के दौरान सामने आए वायरस के उपस्वरूपों में से एक सी.1 की तुलना में सी.1.2 अधिक उत्परिवर्तित हुआ है जिसे ‘रुचि के स्वरूप’ की श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि सी.1.2 में अन्य स्वरूपों-‘चिंता के स्वरूपों या रुचि के स्वरूपों’ की तुलना में अधिक उत्परिवर्तन देखने को मिला है।

एक अध्ययन में पाया गया कि दक्षिण अफ्रीका में सी.1.2 के जीनोम हर महीने बढ़ रहे हैं। यह मई में 0.2 प्रतिशत से बढ़कर जून में यह 1.6 प्रतिशत हो गया और जुलाई में यह दो प्रतिशत हो गया।इसमें बताया गया, ‘यह देश में बेटा एवं डेल्टा स्वरूपों में वृद्धि की ही तरफ है।’

मूल वायरस की पहचान 2019 में चीन के वुहान में हुई थी

विषाणु वैज्ञानिक उपासना राय ने कहा कि यह स्वरूप सी.1.2 के विभिन्न उत्परिवर्तन का परिणाम है जो प्रोटीन में बढ़ोतरी के कारण मूल वायरस से काफी अलग हो जाता है। मूल वायरस की पहचान 2019 में चीन के वुहान में हुई थी। कोलकाता के सीएसआईआर-भारतीय रासायनिक जैव विज्ञान संस्थान की राय ने से कहा, ‘इसका संचरण अधिक हो सकता है और इसके तेजी से फैलने की संभावना है।

बढ़े हुए प्रोटीन में कई उत्परिवर्तन होते हैं, जिससे यह रोग प्रतिरोधी क्षमता के नियंत्रण में नहीं होगा और अगर फैलता है तो पूरी दुनिया में टीकाकरण के लिए चुनौती बन जाएगा।’ सी.1.2 के आधे से अधिक सीक्वेंस में 14 उत्परिवर्तन हुआ है लेकिन कुछ सीक्वेंस में अतिरिक्त बदलाव भी देखा गया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मजदूरों के विभिन्न मुद्दों पर रणविजय सिंह ने एरिया 4 के महाप्रबंधक से की वार्ता

Posted by - November 9, 2022 0
धनबाद : एरिया 4 के मुख्य कार्यालय पर सैकड़ों कार्यकर्ता एवं मजदूरों द्वारा बी.जे.के.एम.एस के महामंत्री रणविजय सिंह का जोरदार…

कैबिनेट का बड़ा फैसला, हिंदुस्तान जिंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

Posted by - May 25, 2022 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कैबिनेट ने हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc)…

PM मोदी की एक क्वालिटी के मुरीद हुए शरद पवार, कहा- ये मनमोहन सिंह में नहीं थी

Posted by - December 30, 2021 0
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की कार्यशैली से काफी प्रभावित हैं।…

सीएम चन्‍नी बोले- ED अफसरों ने जाते-जाते कहा- “पीएम मोदी का दौरा याद रखना

Posted by - January 19, 2022 0
पंजाब रेत खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्र सरकार पर…

राज ठाकरे ने स्थगित की अयोध्या यात्रा, बीजेपी एमपी बृजभूषण शरण की धमकी का दिखा असर

Posted by - May 20, 2022 0
पिछले कुछ वक्त से खबर आ रही थी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे अयोध्या की यात्रा करेंगे। अब…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *