कुर्मी आंदोलन ने एक दिन में दक्षिण पूर्वी रेलवे की 205 ट्रेनें रद्द कर दीं, रांची में 32 ट्रेनें ट्रेनों पर असर

815 0

Ranchi awaz live

बंगाल में आरक्षण की आग रेल पटरी पर निकाली जा रही है. इसका सीधा असर यात्रियाें पर पड़ रहा है. ट्रेनें रद्द हाे रही हैं. यात्री परेशान हैं. इलाज, नाैकरी, काेर्ट-कचहरी, व्यवसाय सहित कई महत्वपूर्ण काम के लिए यात्रियाें का रांची आवागमन ठप हाे गया है. लेकिन तीन दिन के बाद रेल मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि विधि व्यवस्था स्टेट का मामला है. यानि स्टेट पर मामले काे फेंककर पल्ला झाड़ लिया है. वहीं, रांची से तीन दिन में 32 ट्रेनें रद्द की गई हैं. सबसे ज्यादा लाेकल पैसेंजर ट्रेनाें काे रद्द किया गया है. क्याेंकि बंगाल व बंगाल से सटे जिलाें से काफी संख्या में लोग लाेकल ट्रेन पकड़ कर डेली वेजेज का काम करने रांची आते हैं.

वैसे लाेग बेरोजगार हाे गए हैं. इसके अलावा जाे मरीज इलाज के लिए रांची आते हैं, उनकी भी परेशानी बढ़ गई है. रांची से प्रतिदिन ट्रेनें रद्द हाे रही हैं. लेकिन रेल पटरी पर चल रहे प्रदर्शन काे खत्म करने की दिशा में ना ताे रेल मंत्रालय की ओर से काेई पहल की जा रही है और ना ही बंगाल सरकार की ओर से. इसमें सीधे यात्री पिस रहे हैं. तीन दिनाें से बंगाल में कुड़मी समाज एसटी का दर्जा देने की मांग काे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

रेलवे ने झाड़ा पल्ला, कहा- विधि व्यवस्था स्टेट का मामला

दक्षिण पूर्व रेलवे ने शुक्रवार काे 205 ट्रेनें रद्द की हैं. इसमें रांची से हटिया-हावड़ा क्रियायोग एक्सप्रेस ट्रेन अप एवं डाउन दाेनाें रद्द की गई हैं. रद्द ट्रेनों में मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. वहीं, 74 ऐसी ट्रेनें हैं, जिन्हें कम दूरी तक के लिए चलाने का निर्णय लिया है. यानि शाॅर्ट टर्मिनेट किया गया है. वहीं 89 ट्रेनाें काे डायवर्ट कर दिया गया है और चार ट्रेनाें काे री-शेड्यूल कर दिया गया है.

बदले मार्ग से चली भुवनेश्वर राजधानी सहित कई ट्रेनें, रांची के यात्री छूटे

आद्रा और खड़गपुर रेल डिवीजन में हाे रहे प्रदर्शन की वजह से रांची- बाेकाराे स्टील सिटी फास्ट पैसेंजर ट्रेन काे रद्द कर दिया गया है. सांतरागाछी-अजमेरशरीफ एक्सप्रेस ट्रेन (मुरी हाेकर चलने वाली) और हटिया-हावड़ा क्रियायोग एक्सप्रेस ट्रेन भी रद्द की गई हैं. भुवनेशवर-नइ दिल्ली राजधानी ट्रेन, पूरी-आनंद बिहार एक्सप्रेस ट्रेन, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन भद्रक, मेदिनीपुर, आद्रा, गाेमाे हाेकर चलाई जा रही है. इस वजह से रांची से जानेवाले यात्रियाें की ये ट्रेनें छूट गइ है.

ये ट्रेनें दूसरे मार्ग से चलेंगी

  • ट्रेन संख्या 22892 रांची -हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 24 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कोटशिला – बोकारो स्टील सिटी -भोजुडीह -आद्रा -मेदिनीपुर होकर चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 22891 हावड़ा – रांची एक्सप्रेस ट्रेन 24 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मेदिनीपुर – आद्रा – भोजूडीह – बोकारो स्टील सिटी – कोटशिला होकर चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 12876 आनंद विहार – पुरी एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोमो- आद्रा -मेदिनीपुर -हिजली होकर गई.

ट्रेनों का नॉर्मल परिचालन कब से होगा, कहना मुश्किल

“विधि व्यवस्था स्टेट का मामला है. रेलवे प्रशासन बात कर रहा है. ट्रेनाें का परिचालन नॉर्मल कब से हाेगा, यह कहना मुश्किल है.”

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर के घर पर छापा, ड्रेनेज पाइप से 13 लाख रुपए निकले

Posted by - November 24, 2021 0
नई दिल्ली: कर्नाटक में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने आज कथित आय से अधिक संपत्ति की जांच के तहत राज्यभर…

झामुमो के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष रंजीत व फुसरो नगर अध्यक्ष दीपक महतो का हुआ स्वागत

Posted by - March 16, 2023 0
बेरमो। झामुमो के नए बेरमो प्रखंड अध्यक्ष रंजीत महतो व फुसरो नगर अध्यक्ष दीपक महतो  को पुराना वीडियो ऑफिस मिलन…

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बयान पर बवाल बोले, जब जब बर्ड फ्लू आया तब ज्यादा मुर्गा खाएं है

Posted by - March 4, 2023 0
झारखंड में बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे के बीच लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह देने की जगह झारखंड के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *