मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी ने दाहू यादव के पिता को किया गिरफ्तार

158 0

प्रवर्तन निदेशालय ने पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव के पिता पशुपति यादव को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी के नोटिस के बाद भी जब दाहू यादव हीनू क्षेत्रीय कार्यालय नहीं पहुंचा, तब ईडी ने उसके परिवार के सदस्यों को आरोपी बनाया है। इससे पहले ईडी की ओर से दाहू यादव और उसके भाई के घर पर इस्तेहार चस्पा किया था। सूत्रों की मानें तो ईडी ने कार्रवाई करते हुए दाहू यादव के पिता पशुपति यादव और बेटे राहुल यादव को आरोपी बनाया। वहीं दाहू यादव और उसके भाई सुनील यादव के खिलाफ भी वारंट लिया था।

ईडी ने आठ जुलाई को दाहू यादव के ठिकानों पर छापेमारी की थी। 18 जुलाई तक दाहू ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर भी हुआ। इसके बाद से वह फरार ही चल रहा है। 18 जुलाई को ईडी के समक्ष हाजिर होने के बाद उसके अपनी मां की तबीयत खराब होने की बात कह ईडी से समय मांगा था। इसके बाद से वह अंडरग्राउंड हो गया है। प्रवर्तन निदेशालय साहिबगंज में एक हजार करोड़ रुपये अधिक की माइनिंग और मनी लांउड्रिंग से जुड़े मामले की जांच कर रही है। बता दें कि दाहू यादव पंकज मिश्रा का काफी करीबी माना जाता है।

मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी ने पहले पंकज मिश्रा से पूछताछ की। इसके बाद उसके करीबी दाहू यादव को पूछताछ को बुलाया था। दाहू यादव अंतिम बार 18 जुलाई को ईडी के हीनू क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिरी लगाता है। इसके बाद से वह फरार है। ईडी के समक्ष हाजिर होने की तारीख से देखें तो वह लगभग आठ महीने से ईडी की गिरफ्त से बाहर है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दुनिया भर की एयरलाइंस 5G से डरीं, हजारों यात्री फंसे, जानें अमेरिका में किस खतरे का डर

Posted by - January 20, 2022 0
आम तौर पर तकनीकी जीवन को आसान करती हैं। लेकिन अमेरिका में 5 जी तकनीकी ने दुनिया भर के हजारों…

रामगढ़ बोकारो मार्ग पर बस और कार में भीषण टक्कर, आग लगने से 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत, देखें हादसे का वीडियो

Posted by - September 15, 2021 0
रामगढ़। रामगढ़ बोकारो मार्ग एनएच 23 लारी पनशाला पुल के समीप बस व कार की भीषण टक्कर से वाहनों में…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *