झारखंड में ED ने कांग्रेस MLA प्रदीप यादव के 12 ठिकानों पर एक साथ मारा छापा

145 0

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रांची में चार और देवघर और आसपास के इलाकों सहित पूरे झारखंड में 12 स्थानों पर कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और सहयोगियों के खिलाफ छापेमारी की. मामला प्रदीप यादव और अन्य पर आयकर कार्रवाई से जुड़ा है. आयकर विभाग ने कुछ महीने पहले छापेमारी की थी और प्राथमिकी दर्ज की थी. ईडी पीएमएलए के तहत मामले की जांच कर रहा है. नवंबर 2022 में आईटी ने सबसे पहले प्रदीप यादव और बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के ठिकानों पर रेड की थी, जंहा से आईटी विभाग को कई दस्तावेज मिले थे, जिसके बाद आईटी की टीम ने इसे ईडी को रेफर किया था.

भ्रष्टाचार के खिलाफ ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम के द्वारा दो अलग-अलग मामलों को लेकर आज झारखंड की राजधानी रांची सहित गोड्डा जिले में एक साथ दबिश दी गई. पहली कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय की टीम के द्वारा झारखंड कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के रांची के डोरंडा स्थित सरकारी आवास के साथ-साथ गोंडा जिले के पोड़ैयाहाट स्थित उनके पैतृक आवास सहित उनके करीबियों के आवास पर हुई.

बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर 2022 को इनकम टैक्स की टीम के द्वारा कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के घर हुए छापेमारी के दौरान बरामद दस्तावेज के आधार पर सौंपी गई रिपोर्ट के बाद ईडी के द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की जा रही. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग से मामला जुड़ा हुआ है. कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और उनके करीबी ठेकेदार, उनके निजी सहायक देवेंद्र पंडित के घर पर भी ईडी की दबिश जारी है.

पिछले साल नवंबर में भी ED ने मारा था छापा
पिछले वर्ष 4 नवंबर 2022 को कांग्रेस के दो विधायकों की आवास पर एक साथ छापेमारी हुई थी, जिसमें झारखंड कांग्रेस के बेरमो विधानसभा सीट से विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह और पोड़ैयाहाट से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव शामिल थे. प्रवर्तन निदेशालय की टीम कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई बेनामी संपत्तियों के साथ-साथ पारिवारिक और करीबी मित्रों के नाम से विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में निवेश करने से संबंधित दस्तावेजों की छानबीन और पूछताछ कर रही है.

IAS छवि रंजन सहित 8 लोग जेल में बंद
वहीं दूसरी कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने राजधानी रांची के विभिन्न अंचलों में हुए फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन घोटाला मामले में की है, जिसमें रांची के बिल्डर शिव शंकर यादव और उनके करीबियों के आवास पर छापेमारी की गई है. बता दें कि जमीन घोटाला मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त रहे आईएएस अधिकारी छवि रंजन सहित आठ लोग जेल में बंद हैं.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

RJD विधायक और तीन अन्य MLA रांची लौटे, दुमका में लड़की की मौत ने बढ़ाई सोरेन की टेंशन

Posted by - September 1, 2022 0
एक तरफ झारखंड में सरकार अपनी अस्थिरता को लेकर परेशान है, तो वहीं सीएम हेमंत सोरेन अपने सहयोगी दलों के…

आम लोगों को कॉम्बैट ड्रेस पहनने पर रोक, पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के एसएसपी, एसपी को दिया कार्रवाई का आदेश

Posted by - October 25, 2021 0
झारखंड में अब आदमी को सुरक्षा बलों की वर्दी या उससे मिलता जुलता ड्रेस पहनने पर रोक लगा दी गई…

शहर के सभी पूजा पंडालों में वैक्सीनेशन सेंटर खोलने का निर्देश

Posted by - October 2, 2022 0
रांची। झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन की सुस्त पड़ी रफ्तार को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बैठक आईपीएस सभागार नामकुम में हुई.…

श्रीवास्तव फैमिली कर रहा लीज की शर्तों का उल्लंघन: प्रदीप प्रसाद

Posted by - July 14, 2023 0
हजारीबाग(आवाज)। समाजसेवी व जमीन कारोबारी प्रदीप प्रसाद ने पिछले दिनों आनंदपुरी स्थित अपनी दुकान को लेकर उत्पन्न विवाद को लेकर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *