देवघर एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी बिल्डिंग बनकर तैयार, जल्द शुरू होगीं उड़ानें

613 0

देवघर:- देवघर एयरपोर्ट से हवाई सफर की जल्द शुरुआत होगी। देवघर एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है। अंतिम चरणों के कार्यों को फाइनल टच दिया जा रहा है। जल्द ही देवघर एयरपोर्ट को एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया के हैंड ओवर कर दिया जाएगा। देवघर एयरपोर्ट के मुख्य भवन पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर की आकृति उकेरी गई है। इस पर ब्रास से पंचशूल बनाया गया है जो दूर से ही दिखता है। देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर की ख्याति के मद्देनजर यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट तैयार किया गया है।

देवघर एयरपोर्ट शुरू होने से देवघर समेत संताल परगना के विभिन्न जिलों के अलावा पड़ोसी राज्य बिहार और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिलों के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। देवघर एयरपोर्ट का टर्मिनल बिल्डिंग बन कर तैयार हो गया है। अब एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग को हैंडओवर करने की तैयारी  की जा रही है। टर्मिनल बिल्डिंग में क्लीनिंग वर्क लगभग पूरा हो चुका है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पिछले दिनों एयरपोर्ट के अंदर दुकानों को आवंटित कर दिया है। अब इनका स्टॉल भी तैयार हो चुका है।

एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर बाबा बैद्यनाथ मंदिर का लुक दिया गया है। रनवे पर जहाज उतरने के दौरान यात्रियों को बाबा बैद्यनाथ का मंदिर दिखने लगेगा। इसके पूर्व 12 अगस्त को कैलिब्रेशन फ्लाइट से रनवे की जांच करने पहुंची एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने रनवे के दोनों छोर से लैंडिंग और टेक आफ कर टेस्टिंग पूरी की थी। देवघर एयरपोर्ट में 2500 मीटर का रनवे बनकर तैयार है। इस पर एज लाइट लगाई जा चुकी है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल का ट्रायल भी हो चुका है। टर्मिनल का काम लगभग पूरा हो चुका है। देवघर एयरपोर्ट पर 180 यात्रियों की क्षमता वाला विमान उतर सकता है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

शांति सेवा सदन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, 25 गरीब मरीजों को दवा

Posted by - September 21, 2021 0
बड़कागांव : हजारीबाग रोड स्थित प्रेम नगर मोहल्ला में शांति सेवा सदन द्वारा आयुष्मान भारत की जागरूकता अभियान को लेकर…

ब्रिटेन ने शुरू किया रूस पर प्रतिबंधों का ऐलान, कहा करेंगे आर्थिक प्रतिबंधों की ‘‘पहली बमबारी

Posted by - February 22, 2022 0
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को कहा कि उनका देश आर्थिक प्रतिबंधों की ‘‘पहली बमबारी”” करके रूस को निशाना…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *