अतीक-अशरफ की हत्या के बाद सर्विलांस पर लिए 800 नंबर अचानक बंद, STF की जांच तेज

145 0

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले की जांच में लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं। उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने शूटर्स का पता लगाने के लिए उनके दोस्त और रिश्तेदारों के करीब 800 मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर डाला था। सूत्रों के मुताबिक इनमें से कई मोबाइल अतीक-अशरफ की हत्या के बाद से बंद है। इन नंबरों के अचानक बंद होने से पुलिस भी हैरान है। पुलिस ने बंद हुए नंबरों की जांच तेज कर दी है। इन लोगों की पूरी डिटेल निकाली जा रही है।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद सर्विलांस पर थे नंबर

24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल और दो गनर्स की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले की जांच के लिए पुलिस अतीक अहमद और उससे जुड़े लोगों के अलावा शूटर्स के दोस्त और रिश्तेदारों के नंबरों को सर्विलांस पर डाल दिया था। इनकी लगातार मॉनीटरिंग की जा रही थी लेकिन अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद इनमें से अधिकांस नंबर बंद हो गए। तब इन नंबरों की जांच की गई पता चला कि ये नंबर 15 अप्रैल के बाद अचानक बंद हो गए। पुलिस ने जिन नंबरों को सर्विलांस पर डाला था उनमें से नंबरों के बंद होने का सिलसिला अभी भी जारी है।

22 जिलों तक पहुंची जांच

जांच में सामने आया है कि जो नंबर बंद हुए हैं उनमें से अधिकांश यूपी के 22 जिलों के हैं। इनमें अतीक के दूर के रिश्तेदारों से कई बिल्डर और जेल में बंद अतीक के गुर्गों के करीबियों के हैं। पुलिस 3 हजार से अधिक लोगों की जांच कर रही है। इसमें से अधिकांश नंबर बंद हो सकते हैं। अतीक से जुड़े लोगों को डर है कि कहीं जांच की आंच उन तक ना पहुंच जाए। ऐसे में नंबर धीरे-धीरे बंद होते जा रहे हैं।

कई लोग फरार

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद से ही उनके कई रिश्तेदार फरार चल रहे हैं। पुलिस की टीम जब जांच के लिए इनके घर पहुंची तो पता चला कि वह फरार हैं। एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने कई लोगों को नंबरों को पहले ही सर्विलांस पर ले लिया था। कुछ नंबर ऐसे भी हैं जो अतीक गैंग से जुड़े नहीं है। इनके भी अचानक बंद होने से पुलिस भी हैरान है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

चूहों ने खोद दी है जमीन, धंस सकती है गया स्टेशन की पटरी, अधिकारी बेपरवाह

Posted by - November 26, 2022 0
गया – भारतीय रेलवे स्टेशनों पर चूहों के आतंक से रेल मंत्रलय चिंतित है जबकि मंडल अधिकारी बेपरवाह बने हुए…

हरियाणा: केमिकल फैक्ट्री में जहरीली गैस से यूपी के रहने वाले 4 मजदूरों की मौत, दो गंभीर

Posted by - August 3, 2022 0
हरियाणा के बहादुरगढ़ में आज बड़ा हादसा हो गया. रोहद फैक्ट्री एरिया में जहरीला गैस से चार लोगों की मौत…

भारत सरकार ने 16 YouTube समाचार चैनलों को ब्लॉक किया, 6 पाकिस्तान के, ये है आरोप

Posted by - April 25, 2022 0
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के लिए…

पश्चिम बंगाल- चोरी के आरोप में दो महिलाओं को पेड़ से बांधकर पीटा, नहीं सुनी किसी ने चीख

Posted by - August 21, 2023 0
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के गोपालनगर थाने के गाजीपुर में चोरी करने के आरोप में दो महिलाओं…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *