अयोध्या दर्शन के अलावा दिल्ली के यात्रियों के रहने-खाने का भी खर्च उठाएगी केजरीवाल सरकार

228 0

यूपी से रामलला के दर्शन करने के बाद सीएम केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की नि:शुल्क तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या को शामिल करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत दिल्ली सरकार बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाती है।

मंगलवार को ही सीएम केजरीवाल ने अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर पूजा अर्चना की थी और रामलला का दर्शन किया था। यहां सीएम ने ये भी कहा था कि अगर यूपी में उनकी सरकार बनती है तो यूपी के लोगों को फ्री में रामलला के दर्शन करवाया जाएगा।

दिल्ली सरकार अपनी योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम, शिरडी, मथुरा, हरिद्वार, तिरुपति सहित अन्य स्थानों की तीर्थयात्रा का पूरा खर्च वहन करती है। इस योजना के तहत अबतक 35,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने तीर्थयात्रा की है। इस घोषणा के समय सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के कारण यह योजना पिछले डेढ़ साल से रुकी हुई थी, लेकिन अब इसे फिर से शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं। अगले एक महीने में विभिन्न जगहों के लिए ट्रेनें शुरू होने की उम्मीद है।

क्या है प्रोसेस- इस योजना के तहत सभी आवेदन ऑनलाइन भरे जाते हैं। तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए आवेदन दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट वेब पोर्टल पर ऑनलाइन भरा जाता है। इसके तहत हर साल प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से एक हजार तीर्थ यात्रियों को तीर्थ यात्रा कराया जाएगा। आवेदन के बाद लॉटरी ड्रा से लाभार्थियों का चयन किया जाता है। इस योजना का सरकारी कर्मचारी लाभ नहीं उठा सकते हैं। एक व्यक्ति एक ही बार इस योजना का लाभ ले सकता है।

क्या है जरूरी- आवेदक को दिल्ली का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। इसके लिए 60 साल या उससे अधिक की उम्र होनी चाहिए। सालाना आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। इसके लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य है।

मिलती है ये सुविधाएं- यात्रा के दौरान सरकार भोजन, निवास और यात्रा आदि जैसे सभी खर्चों को वहन खुद करती है। इसमें मिलने वाली सभी सुविधाएं निःशुल्क हैं। तीर्थ यात्रियों को एक लाख तक का एक्सीडेंटल बीमा भी दिया जाता है। वरिष्ठ नागरिक के साथ 18 साल या उससे अधिक उम्र का एक सदस्य सहायक के तौर पर साथ जा सकता है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

शिवसेना नेता ने हेमा मालिनी के गाल से की सड़क की तुलना, भड़की सांसद

Posted by - December 20, 2021 0
महाराष्ट्र के मंत्री और वरिष्ठ शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल ने अपने विधानसभा क्षेत्र जलगांव जिले की सड़कों की तुलना अभिनेत्री…

भारत ने किया BrahMos मिसाइल के एडवांस वर्जन का सफलतापूर्वक परीक्षण

Posted by - March 5, 2022 0
ब्रह्मोस मिसाइल के उन्नत संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया है। इस दौरान मिसाइल ने सटीक निशाने पर हमला करने…

शिक्षा मिशन पर बोले पीएम मोदी- नेशनल डिजिटल यूनिवर्सिटी भारत का अनोखा और अभूतपूर्व कदम

Posted by - February 21, 2022 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित वेबिनार के सत्र को संबोधित कर रहे हैं. डिजिटल कनेक्टिविटी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *