Delhi MCD: कांग्रेस को बड़ा झटका, दो पार्षद नाजिया खातून-शबीला बेगम AAP में शामिल

155 0

दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. एमसीडी चुनाव में पहले ही कम उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. उसमें से दो पार्षदों ने अब आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल करने वाले दो नव निर्वाचित निगम पार्षद आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. बृजपुरी से नाजिया खातून और मुस्तफाबाद से जीत हासिल करने वाली शबीला बेगम भी कांग्रेस का हाथ छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं. निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने सभी को AAP जॉइन कराई.

मुस्तफाबाद से चुनाव लड़ चुके दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेंहदी भी आप में शामिल हो गए हैं. एमसीडी चुनाव में मुस्तफाबाद विधानसभा के वार्ड नंबर- 2 वार्ड से उन्होंने जीत हासिल की थी. मुस्तफ़ाबाद से कांग्रेस पार्षद शबीला बेगम, ब्रिजपुरी पार्षद नाज़िया ख़ातून और दो मंडल अध्यक्ष आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. बता दें कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के 9 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की, जब कि आम आदमी पार्टी 134 वार्ड जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बन गई. वहीं बीजेपी को 104 सीटों पर जीत हासिल हुई. अब कांग्रेस ने दो पार्षदों ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है.

कांग्रेस के 2 पार्षद AAP में शामिल

कांग्रेस के तीन ब्लॉक अध्यक्ष, दो एग्जीक्यूटिव मेंबर और दो निगम पार्षदों ने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है.बता दें कि अली मेहंदी दिल्ली कांग्रेस अल्पसंख्यक इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं. वह मुस्तफ़ाबाद विधानसभा सीट से दो बार कांग्रेस विधायक रहे हैं. अली मेहंदी के पिता हसन अहमद भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. उनका AAP में शामिल होना कांग्रेस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. इन लोगों के AAP में शामिल होने के बाद एमसीडी में AAP पार्षदों की संख्या 136 हो गई है और कांग्रेस के पार्षद सिर्फ 7 रह गए हैं. दिल्ली एमसीडी में कांग्रेस पहेल से ही काफी खराब स्थिति में है, अब दो और पार्षदों ने साथ थोड़ दिया है, यह पार्टी के लिए बड़ा झटका है.

MCD में सिर्फ 7 रह गए कांग्रेस के पार्षद

दिल्ली नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख अनिल चौधरी ने कहा कि वे रणनीति को लेकर फिर से काम करना चाहते हैं.उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि कांग्रेस इन नतीजों की समीक्षा करेगी और उसके आधार पर रणनीति तैयार करेंगे.चौ धरी ने कहा कि कांग्रेस को मिले वोट प्रतिशत से स्पष्ट है कि मुस्लिम और दलित मतदाता आम आदमी पार्टी से अलग हुआ है. MCD के चुनाव में कांग्रेस का अब तक का सबसे निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. उसे 250 सदस्यीय नगर निगम में सिर्फ नौ सीटें मिली थीं, जिनमें से 2 पार्षदों ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पंजाब: बीएसएफ ने घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन को भगाया, 2.470 किलो हेरोइन बरामद

Posted by - December 6, 2022 0
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाक की ओर से ड्रोन भेजने का सिलसिला…

गुरु पर्व पर बोले PM मोदी-गुरु नानकदेव जी ने भारत को सुरक्षित रखने का मार्ग बनाया

Posted by - December 25, 2021 0
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गुजरात (Gujarat) के कच्छ (Kutch) में गुरुद्वारा लखपत…

पटना में बड़ी वारदात, पहले तलाकशुदा पत्नी फिर बेटी को बीच सड़क मारी गोली, खुद भी दे दी जान

Posted by - April 28, 2022 0
बिहार की राजधानी पटना (Patna) में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां गर्दनीबाग में एक व्यक्ति ने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *