बृजभूषण सिंह के घर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम, यौन शोषण मामले में स्टाफ और करीबियों के बयान दर्ज करेगी SIT

114 0

निवर्तमान कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एक्शन शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के स्टाफ और करीबियों से पूछताछ की है। दिल्ली पुलिस बयान दर्ज करने के लिए बृजभूषण शरण सिंह के घर लखनऊ और गोंडा पहुंची। बृजभूषण शरण सिंह के घर पर दिल्ली पुलिस ने उनके स्टाफ का बयान दर्ज किया।

पुलिस ने 137 लोगों के बयान दर्ज किए

सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के घर पर और उनके साथ काम करने वाले लोगों के नाम-पते और पहचान पत्र सबूत के तौर पर जुटाए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुल 12 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। पूछताछ के बाद पुलिस की टीम वापस दिल्ली लौट आई। हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से इस कार्रवाई पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इसी के साथ अब तक पुलिस ने 137 लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं।

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने 21 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी और 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ यौन शोषण के दो मामले दर्ज किए थे। पहला मामला नाबालिग लड़की की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया गया है। वहीं दूसरा मामला अन्य महिला पहलवानों की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

वहीं धरना दे रहे पहलवान जंतर मंतर से लौट गए हैं और उन्होंने वापस रेलवे की ड्यूटी जॉइन कर ली है। हालांकि पहलवानों ने कहा कि उनका प्रदर्शन खत्म नहीं हुआ है। साथ ही पहलवानों ने एक बार फिर दोहराया कि उनकी लड़ाई बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ है, सरकार के नहीं।

पहलवानों ने अमित शाह से की मुलाकात

बता दें कि बीते शनिवार को पहलवानों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक भी मौजूद थीं। बैठक के बाद पहलवानों ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है। हालांकि उन्होंने कहा था कि बैठक बेनतीजा रही थी। जबकि इस बैठक के बाद सोमवार को ही बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट रेलवे में अपनी जॉब पर वापस लौट आए हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सरकार ने की कुकी, मैतेई नेताओं से बातचीत, मणिपुर में शांति स्थापित करने की कोशिशें लगातार जारी

Posted by - July 27, 2023 0
पिछले तीन महीने से हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर में जारी गतिरोध को कम करने के लिए केंद्र…

गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मनीष सिसोदिया, दोपहर 3.50 पर होगी सुनवाई

Posted by - February 28, 2023 0
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी और सीबीआई जांच को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख…

चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ दिल्ली पुलिस का एक्शन, 105 मामले दर्ज कर 36 आरोपी पकड़े

Posted by - December 23, 2022 0
दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) यूनिट ने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) से मिले इनपुट पर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *