हिजाब से ज्यादा प्रगति के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण- मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने की ये अपील

490 0

नई दिल्ली : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) ने अल्पसंख्यक समुदाय से रूढ़िवादी सोच से ऊपर उठने और प्रगतिशील विचारों को अपनाने की अपील करते हुए शनिवार को कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने से ज्यादा प्रगति के लिए शिक्षा अधिक महत्वपूर्ण है। संगठन ने कहा कि भारत में मुसलमानों में निरक्षरता की दर सबसे अधिक 43 प्रतिशत है और समुदाय में बेरोजगारी की दर भी बहुत अधिक है।

एमआरएम के राष्ट्रीय संयोजक एवं प्रवक्ता शाहिद सईद ने कहा, ‘मुसलमानों को सोचना चाहिए कि उनकी साक्षरता दर सबसे कम क्यों है। भारत के मुसलमानों को एक प्रगतिशील दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। उन्हें यह समझना होगा कि उन्हें किताब की जरूरत है, न कि हिजाब की। उन्हें रूढ़िवादी सोच से ऊपर उठकर शिक्षा और प्रगति पर ध्यान देना चाहिए।’

शिक्षा में सुधार पर जोर
उन्होंने कहा कि भारत में कुल मुस्लिम आबादी का केवल 2.75 प्रतिशत स्नातक या इस स्तर की शिक्षा से ऊपर है। इनमें महिलाओं का प्रतिशत मात्र 36.65 प्रतिशत है। मुसलमानों में स्कूल छोड़ने की दर सबसे अधिक है और ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियों के स्कूल छोड़ने की दर लड़कों की तुलना में अधिक है। हमें सोचना चाहिए कि हमारे पास स्नातकों का इतना कम प्रतिशत क्यों है जबकि देश में मुसलमानों की आबादी कम से कम 20 करोड़ है।

सईद ने कहा, चाहे सरकारी क्षेत्र हो या निजी क्षेत्र, रोजगार में मुसलमानों का प्रतिनिधित्व बहुत कम है। उन्‍होंने कहा, ‘यह अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के खिलाफ किसी पूर्वाग्रह के कारण नहीं है। जब किसी समुदाय में स्नातकों का इतना कम प्रतिशत और स्कूल छोड़ने की दर अधिक होती है, तो यह स्पष्ट है कि इसके सदस्य पीछे रह जाएंगे।’

तीन तलाक का भी किया जिक्र
एमआरएम संयोजक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन के दौरान ‘तीन तलाक’ को समाप्त करके मुस्लिम महिलाओं को इस सदियों पुरानी प्रथा के दर्द से मुक्त कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘यह मुस्लिम महिलाओं के स्वाभिमान और गरिमा का कानून है। आज उनकी स्थिति में बहुत बदलाव आया है। कानून लागू होने के बाद से बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं को राहत मिली है। लोग अपने परिवार को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दे रहे हैं।’

उन्होंने दावा किया कि मुस्लिम लड़कियां, युवा और महिलाएं आज प्रगतिशील हैं, लेकिन ‘कट्टरपंथी और तथाकथित धार्मिक नेता’ चाहते हैं कि वे रूढ़िवाद और कट्टरता के बंधन में रहें।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दिल्ली के अलीपुर में गिरी गोदाम की दीवार, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

Posted by - July 15, 2022 0
बाहरी दिल्ली के अलीपुर में एक गोदाम की दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई और इस हादसे…

अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सरकार जांच कमेटी बनाने को तैयार, बंद लिफाफे में SC को भेजेगा एक्सपर्ट के नाम

Posted by - February 13, 2023 0
अडानी-हिंडनबर्ग मामले में जांच कमेटी बनाने को लेकर केंद्र सरकार तैयार है। मामले की जांच किसी कमेटी से कराई जाने…

Lakhimpur Kheri case : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का बेटा आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी, SIT ने दायर की 5 हजार पन्नों की चार्जशीट

Posted by - January 3, 2022 0
लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आज सीजीएम कोर्ट में 5000 पन्नों की चार्जशीट…

बिहार के गया में 4 विदेशी कोरोनावायरस संक्रमित मिले, चीन से आया एक युवक आगरा में क्वारंटाइन

Posted by - December 26, 2022 0
देश मे 26 दिसम्बर को आई जांच रिपोर्ट में बीते 24 घंटे में 196 नए कोरोनावायरस केस मिले। पर विदेश…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *