खुशखबरी: LPG सिलेंडर पर फिर शुरू हुई सब्सिडी, क्या आपको मिला फायदा? ऐसे करे चेक 

644 0

रसोई गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल सरकार ने एक बार फिर से रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को शुरू कर दिया है। जिसके बाद हाल-फिलहाल में जिन लोगों ने सिलेंडर की डिलीवरी ली है। उनके बैंक अकाउंट में सरकार की ओर से रसोई गैस की सब्सिडी क्रेडिट हो गई है। हाला की बीते काफी समय से लागों की शिकायत थी कि, बिना सब्सिडी बंद किए ही अकाउंट में सब्सिडी आना बंद हो गई है। लेकिन अब एक बार फिर से रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी शुरू कर दी गई है। आइए जानते है कि, आप कैसे अपने सिलेंडर की सब्सिडी चेक कर सकते हैं।

सब्सिडी को लेकर लोगों में है कन्फ्यूजन – रसोई गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं में सब्सिडी को लेकर काफी कन्फ्यूजन बना हुआ है। क्योंकि कुछ लोगों के अकाउंट में सब्सिडी के तौर पर 79.26 रुपये क्रेडिट हुए हैं। जबकि कुछ लोगों के अकाउंट में 158.52 रुपये या 237.78 रुपये क्रेडिट हुए है। लेकिन जो तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं। उसके जरिए आप सही-सही सब्सिडी की रकम को जांच सकते हैं।

घर बैठे चेक करें आपको सब्सिडी मिल रही है या नहीं

>> सबसे पहले आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट https://cx.indianoil.in/ पर विजिट करना होगा।
>> अब आपको Subsidy Status और Proceed पर क्लिक करना होगा।
>> इसके बाद आपको Subsidy Related (PAHAL) के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपको Subsidy Not Received पर क्लिक करना है।
>> आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG ID दर्ज करनी है।
>> इसके बाद इसे वेरिफाई करें और सब्मिट कर दें।
>> इसके बाद आपको पूरी जानकारी सामने मिल जाएगी।

सब्सिडी ना मिलने की वजह – अगर आपको अभी भी रसोई गैस की सब्सिडी नहीं मिली है। तो इसकी सबसे बड़ी वजह एलपीजी आईडी का अकाउंट नंबर से न जुड़ना हो सकता है। इसके लिए आपको अपने डिस्ट्रिव्यूटर से संपर्क करना चाहिए या फिर आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करके अपनी शिकायत लिखवा सकते हैं।

किन लोगों को मिलती है सब्सिडी – राज्यों में LPG की सब्सिडी अलग-अलग तय है, जिन लोगों की सालाना इनकम 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा है, उन्हें सब्सिडी नहीं दी जाती है। 10 लाख रुपये की यह सालाना इनकम पति और पत्नी दोनों की कमाई को मिलाकर होती है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Delhi: येलो अलर्ट’ के बाद यात्रियों की बढ़ी परेशानियां, मेट्रो स्टेशन के बाहर लंबी लाइनें, बसों के लिए मारामारी

Posted by - December 29, 2021 0
देश की राजधानी दिल्ली में ‘येलो अलर्ट’ का असर  दिखने लगा है और इस बात की गवाही मेट्रो स्टेशन के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *