प्रधानमंत्री जन-धन योजना के सात साल पुरे- बोले पीएम मोदी “देश के विकास गति में अहम् रोल निभाया 

258 0

नई दिल्ली। देश में शुरू की गई प्रधानमंत्री जन-धन योजना ( PMJDY ) को सात साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इस पहल ने देश के विकास की गति में अहम रोल निभाया है।

उन्होंने कहा कि पीएमजेडीवाय ( PMJDY ) ने ना सिर्फ भारत के विकास की गति को हमेशा के लिए बदल दिया है बल्कि इसने अनगिनत भारतीयों का वित्तीय समावेशन, सम्मान का जीवन और सशक्तीकरण सुनिश्चित किया है। केंद्र सरकार की ओर से देशवासियों तक बैंकिंग सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 2014 में PMJDY की शुरुआत की गई थी। 28 अगस्त 2021 को सरकार की इस पहल के सात वर्ष पूरे हो गए।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री ने योजना के सात वर्ष पूरा होने के मौके पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- ‘आज पीएम जन-धन योजना के सात साल हो रहे हैं। एक ऐसी पहल जिसने भारत के विकास की गति को हमेशा के लिए बदल दिया। इस योजना ने वित्तीय समावेशन और सम्मान का जीवन सुनिश्चित करने के साथ ही अनगिनत भारतीयों का सशक्तीकरण सुनिश्चित किया है। जन-धन योजना ने पारदर्शिता को मजबूत करने में भी मदद की है।’

अपने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना के सफल बनाने वालों की सराहना भी की। उन्होंने लिखा- ‘ योजना को सफल बनाने वालों के प्रयासों ने भारत के लोगों के जीवन को बेहतर बनाना सुनिश्चित किया है।’

एक नजर प्रधानमंत्री जन-धन योजना पर
अपने पहले ही कार्यकाल में वर्ष 2014 में मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की थी। पीएमजेडीवाय योजना के तहत देश के गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंकों में खोला जाता है।

जो खाते आधार कार्ड लिंक होते हैं, उन्हें 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती। इसके साथ ही 2 लाख रुपए के दुर्घटना बीमा कवर, लाइफ कवर के साथ कई अन्य सुविधाएं भी शामिल हैं। जन धन खाता योजना के तहत अब तक देशभर में 38 करोड़ से ज्यादा खाते खुल चुके हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बंगाल अन्य राज्यों से बेहतर है, भारत को राह दिखाएगा: ममता बनर्जी

Posted by - May 5, 2022 0
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को एक सरकारी कार्यक्रम में कहा कि बंगाल अन्य राज्यों…

Punjab: चुनावी माहौल के बीच सीएम चन्नी के करीबी समेत 10 ठिकानों पर ED की छापेमारी

Posted by - January 18, 2022 0
पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बीच प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब में छापेमारी की है। यह छापेमारी…

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने दूसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के अलावा और कौन-कौन हैं लिस्‍ट में शामिल, जानें

Posted by - March 25, 2022 0
योगी आदित्यनाथ दूसरी बार उत्तर प्रदेश के सीएम बन गए हैं। शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित भव्य समारोह के दौरान…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *