दिल्लीः नांगलोई में RTV बस ड्राइवर से कहासुनी के बाद युवक की चाकू गोदकर हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

148 0

राजधानी दिल्ली के नांगलोई इलाके में रोड रेज के एक मामले में 25 वर्षीय एक युवक की कुछ अज्ञात लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि पीड़ित जिम से लौट रहा था, तभी उसकी एक आरटीवी बस ड्राइवर से कहासुनी हो गई थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, घटना के सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस टीमें अन्य आरोपियों की पहचान कर रही हैं और उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मृतक की पहचान साहिल मलिक के रूप में हुई है। साहिल के भाई विशाल मलिक की मंगलवार शाम RTV(रैपिड ट्रांजिट व्हीकल) बस चालक से कहासुनी हुई थी। जिसके बाद आरोपियों ने विशाल के साथ मारपीट करते हुए उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

RTV बस से टक्कर के बाद ड्राइवर से हुई थी कहासुनी

विशाल के चाचा खलील मलिक ने घटना के बारे में बताया कि विशाल लगभग 5 बजे जिम के लिए निकला था। इसकी किसी बात पर RTV(रैपिड ट्रांजिट व्हीकल) बस चालक से कहासुनी हुई थी जिसके बाद वह अपनी जान बचाकर भागा। खलील मलिक ने बताया कि बस ड्राइवर ने विशाल को नांगलोई मोड़ पर टक्कर मारकर गिराया और पीटा।

भाई की बाइक लेने गया तो चाकु गोदकर मार डारा

विशाल के चाचा ने बताया कि मारपीट के बाद विशाल अपनी बाइक छोड़ पास के थाने में भागा और पुलिस से शिकायत की, पुलिस ने मदद नहीं की। उसने भाई साहिल को फोन कर बात बताई। साहिल जब बाइक लेने गया तब बस चालक ने घात लगाकर चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

बाहरी दिल्ली के डीसीपी हरेद्र कुमार ने बताया कि कल शाम करीब 6:30 बजे विशाल मलिक की बाइक एक RTV से टकरा गई। जिसके बाद RTV वालों के साथ इनका झगड़ा हुआ था। RTV के स्टैंड पहुंचने के बाद दोबारा इनका झगड़ा हुआ जिसमे विशाल मलिक की बाइक को क्षतिग्रस्त किया गया।

मुख्य आरोपी गिरफ्तार, तीन अन्य हिरासत में

डीसीपी ने आगे बताया कि बस स्टैंड पर RTV सवार कुछ लोगों ने साहिल मलिक पर हमला किया और चाकू से घायल कर दिया जिसके बाद साहिल मलिक की अस्पताल जाने के क्रम में मृत्यु हो गई है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है, पूछताछ की जा रही है। बाकियों की तलाश जारी है। डीसीपी ने बताया कि सनी नामक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। छानबीन जारी है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

असम पहुंचे एकनाथ शिंदे, किया दो तिहाई विधायक साथ होने का दावा

Posted by - June 22, 2022 0
महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे अपने समर्थक विधायकों के साथ गुजरात के सूरत से असम…

गोवा पहुंची ममता बनर्जी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा चुनाव आते ही लगाते है गंगा में डुबकी

Posted by - December 14, 2021 0
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने गोवा यात्रा के दौरान अपनी पार्टी के नाम को एक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *