ईदगाह मैदान में मनेगी गणेश चतुर्थी! HC से मंजूरी, मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज

342 0

कर्नाटक के बेंगलुरू स्थित ईदगाह मैदान में गणेश चतुर्थी का जश्न मनेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कर्नाटक हाईकोर्ट ने मंगलवार (30 अगस्त, 2022) को मामले से जुड़ी सुनवाई के दौरान इसके लिए मंजूरी दे दी। कोर्ट ने इस दौरान मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी।

केस में मंगलवार को नई बेंच बनी थी, जिसमें जस्टिस इंदिरा बनर्जी, जस्टिस एएस ओका और जस्टिस एमएम सुंद्रेश रहे। दरअसल कर्नाटक वक्फ बोर्ड ने कर्नाटक हाई कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जिसमें बेंगलुरु के चामराजपेट के ईदगाह मैदान में गणेश चतुर्थी मनाने की अनुमति दी गई थी।

इससे पहले कर्नाटक वक्फ बोर्ड की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने भारत के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित के सामने तत्काल सुनवाई की मांग की थी। सिब्बल ने कहा कि क्षेत्र में अनावश्यक धार्मिक तनाव पैदा किया जा रहा है। कपिल सिब्बल की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को मामले की सुनवाई के लिए तैयार हो गया।

इससे पहले कर्नाटक हाई कोर्ट की एक खंडपीठ ने चामराजपेट ईदगाह खेल मैदान विवाद में एकल न्यायाधीश के एक अंतरिम आदेश में शुक्रवार को संशोधन करते हुए कहा था कि राज्य सरकार वहां 31 अगस्त से सीमित अवधि के लिए धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की अनुमति दे सकती है।

एकल न्यायाधीश पीठ ने गुरुवार को विवादित चामराजपेट ईदगाह खेल मैदान पर यथास्थिति बनाए रखने को लेकर अंतरिम आदेश जारी किया था। अंतरिम आदेश में कहा गया है कि यहां की दो एकड़ जमीन का इस्तेमाल सिर्फ खेल के मैदान के तौर पर किया जाना चाहिए और मामले का निपटारा होने तक मुस्लिम समुदाय सिर्फ बकरीद एवं रमजान के दौरान इसका इस्तेमाल नमाज के लिए कर सकता है।

ईदगाह मैदान को लेकर दशकों पुराना विवाद इस साल की शुरुआत में उस वक्त एक बार फिर सामने आया था, जब कुछ हिंदू संगठनों ने वहां कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बीबीएमपी की अनुमति मांगी थी।

हुबली-धारवाड़ नगर निगम ने तीन दिन के उत्सव की मंजूरी दी
उधर, कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ नगर निगम(एचडीएमसी) ने यहां ईदगाह मैदान में तीन दिनों के लिए गणेश प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति देने का फैसला किया। हुबली-धारवाड़ के महापौर इरेश अचंतगेरी ने निर्वाचित प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ चली लंबी बैठक के बाद सोमवार देर रात इस फैसले की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि यह फैसला नगर निकाय द्वारा इस मुद्दे पर गठित सदन की समिति की अनुशंसा पर लिया गया। महापौर ने कहा, ‘‘सदन की समिति ने कानूनी विशेषज्ञों से परामर्श लेने के बाद गणेश उत्सव की अनुमति देने की अनुशंसा की थी। इसे उत्सव को अनुमति देने के पक्ष में 28 और विरोध में 11 ज्ञापन मिले थे।’’

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Flipkart ने आईफोन की जगह भेजा निरमा साबुन, कोर्ट ने लगाई फटकार, अब रिफंड के साथ देनी होगी एक्स्ट्रा राशि

Posted by - March 22, 2023 0
ऑनलाइन सामान खरीदने पर कई बार ग्राहकों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला कर्नाटक…

झूठी है कांग्रेस, आंखों में धूल झोंकना इनकी आदत,’ हिमाचल में बोले मोदी

Posted by - November 5, 2022 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के रक्षा सौदों में पहला घोटाला कांग्रेस ने किया. जब तक कांग्रेस रही,…

UP Chunav 2022 : अखिलेश यादव मैनपुरी के करहल विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव

Posted by - January 20, 2022 0
लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी के करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वे आजमगढ़ से चुनाव नहीं लड़ेंगे।…

शर्मनाक हरकत- महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने पुलिस वालों पर थूका, वीडियो वायरल होने पर भड़के लोग

Posted by - June 21, 2022 0
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी के द्वारा की जा रही पूछताछ के विरोध में पार्टी के नेता…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *