Nepal Plane Crash : हादसे का शिकार हुए विमान का ब्लैक बॉक्स मिला, सर्च ऑपरेशन जारी

178 0

नेपाल में रविवार दोपहर हुए विमान हादसे में सभी 72 लोगों की मौत की आशंका है। नेपाली सेना द्वारा इस हादसे के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में 68 शव बरामद कर चुकी है। सोमवार सुबह हादसे का शिकार हुए विमान का ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया गया। सोमवार (16 जनवरी, 2023) को सेना ने कहा कि उन्होंने एक भी यात्री को जीवित नहीं बचाया है। विमान में 72 लोग सवार थे, जिनमें 4 क्रू मेंबर और 5 भारतीय शामिल हैं। नेपाल सेना के प्रवक्ता कृष्ण प्रसाद भंडारी (Krishna Prasad Bhandari) ने कहा, “हमने दुर्घटनास्थल से किसी को जीवित नहीं निकाला है।”

हादसे से पहले एक भारतीय युवक ने फ्लाइट से पोस्ट किया था वीडियो

यति विमान में 5 भारतीय भी सवार थे। ये उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) और वाराणसी के रहने वाले हैं, जो नेपाल पशुपतिनाथ मंदिर (Pashupatinath Temple) दर्शन के लिए गए थे। इनमें से एक भारतीय यात्री ने दुर्घटना से पहले फ्लाइट से एक वीडियो भी बनाया था, जो उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। बताया जा रहा है कि यह युवक गाजीपुर का रहने वाला था। वीडियो में वह फ्लाइट की विंडो से नीचे का व्यू दिखा रहा है।

यति एयरलाइन के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में मौजूद पांचों भारतीयों की पहचान सोनू जायसवाल (35), अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22), अनिल कुमार राजभर (27) और संजय जायसवाल (35) के रूप में हुई है। इनमें से सोनू यूपी के वाराणसी का रहने वाला था। एक यात्री ने यह भी बताया कि ये पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाने की योजना भी बना रहे थे। इससे पहले रविवार को नेपाल के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि 5 भारतीयों के अलावा, विमान में चार रूसी और एक आयरिश नागरिक शामिल था।

हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए बनाई गई विशेष कमिटी, 45 दिन में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश

बता दें कि रविवार को नेपाल की यति एयरलाइंस का एक यात्री विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। पोखरा में दो हफ्ते पहले ही एयरपोर्ट का उद्घाटन हुआ था। पोखरा एयरपोर्ट (Pokhra Airport) पर लैंडिंग से पहले विमान खाई में जा गिरा। विमान में सवार 5 भारतीयों समेत 72 लोगों के मारे जाने की आशंका है। आज फिर से बचाव अभियान शुरू किया जाएगा। विमान हादसे के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (PM Pushp Kamal Dahal) ने मंत्रिपरिषद की आपात बैठक बुलाई है। उन्होंने गृह मंत्रालय, सुरक्षाकर्मियों और सभी सरकारी एजेंसियों को तत्काल बचाव एवं राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया है। नेपाल प्रशासन ने हादसे की जांच के लिए एक विशेष गठित की है, जो हादसे के कारणों का पता लगाएगी और 45 दिन बाद इसकी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी।

पीएम मोदी और विदेश मंत्री ने जताया दुख

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विमान हादसे पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “नेपाल में दुखद हवाई दुर्घटना से बहुत दुख हुआ, जिसमें भारतीय नागरिकों सहित कई लोगों की जान चली गई। दुख की इस घड़ी में मेरी प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।” विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी घटना पर दुख जताया और पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “नेपाल के पोखरा में विमान दुर्घटना के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं।”

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अखिलेश-जयंत समेत 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ दादरी में FIR दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन का मामला

Posted by - February 4, 2022 0
आचार संहिता के उल्लंघन मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और जयंत चौधरी  समेत 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ दादरी में…

Babri Demolition Case: आडवाणी समेत 32 आरोपियों को राहत, जानिए इलाहाबाद HC का पूरा फैसला

Posted by - November 9, 2022 0
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लखनऊ में विशेष सीबीआई अदालत के आदेश के खिलाफ दायर एक आपराधिक अपील को खारिज कर दिया,…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *