15 दिनों में ताजमहल होगा जब्त! आगरा नगर निगम ने भेजा नोटिस

221 0

ताजमहल को 1 करोड़ से ज्यादा का नोटिस भेजा गया है। नोटिस में ताजमहल के पानी और प्रॉपर्टी टैक्स का नोटिस भेजा गया है। एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद (आगरा सर्कल) राज कुमार पटेल ने यह जानकारी दी है।

न्यूज एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक, पानी से जुड़ा टैक्स (Water tax Taj Mahal) बकाया करीब 1 करोड़ रुपये है और प्रॉपर्टी से जुड़ा बकाया टैक्स property tax of Taj Mahal) 1.40 लाख रुपये है। यह बकाया वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2022-23 का है।

15 दिनों में पैसे नहीं दिए तो ताजमहल जब्त हो जाएगा

आगरा नगर निगम (Agra Municipal Corporation) ने ताजमहल को नोटिस में 15 दिन की मोहलत दी है। अगर 15 दिन में ताजमहल ने टैक्स नहीं दिया तो ताजमहल को जब्त कर लिया जाएगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के एएसआई राज कुमार पटेल का कहना है कि स्मारकों पर प्रॉपर्टी टैक्स लागू नहीं होता है।

एएसआई राज कुमार पटेल ने आगे कहा कि पानी के लिए टैक्स भरने के लिए भी हम जिम्मेदार नहीं हैं, क्योंकि ताज महल का कोई व्यावसायिक इस्तेमाल नहीं है। पानी का इस्तेमाल तो यहां हरियाली को कायम रखने के मकसद से किया जाता है।
पहली बार नोटिस आया

ऐसा पहली बार है जब ताजमहल को इस तरह का नोटिस आया है। एएसआई के अधिकारियों ने कहा कि ताजमहल को 1920 में संरक्षित स्मारक घोषित किया गया था और ब्रिटिश शासन के दौरान भी स्मारक पर कोई टैक्स या वाटर टैक्स नहीं लगाया गया था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

चलती ट्रेन के डिब्बे से निकलने लगा धुआं, आग से पहले ही उतरकर भागे घबराए पैसेंजर्स”

Posted by - July 11, 2023 0
ओडिशा के बेरहामपुर में ब्रह्मपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में धुआं निकलने के बाद डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस के यात्रियों…

नूपुर के खिलाफ बंगाल में फिर बवालः धारा 144 के बीच पुलिस पर पथराव, CM ममता बोलीं- BJP का पाप लोग क्यों भुगतें?

Posted by - June 11, 2022 0
पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्थित पंचला बाजार में शनिवार सुबह एक बार फिर से पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच भिडंत…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *