IPL 2023 का खिताब जीतने के बाद एमएस धोनी ने संन्‍यास को लेकर किया बड़ा ऐलान

180 0

आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में आखिरी गेंद पर गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने इतिहास रच दिया है। सीएसके ने रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से जीत के साथ आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया है। चेन्नई को 5वां खिताब जिताने के बाद आईपीएल से संन्यास को लेकर एमएस धोनी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्‍होंने अपने संन्‍यास की अटकलों को दरकिनार करते हुए कहा कि फैंस के प्यार को देखते हुए वह उन्हें तोहफा देने के लिए अगले सीजन में भी खेलेंगे। बता दें कि इस सीजन की शुरुआत से ही कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी का यह आखिरी सीजन होगा।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच विकेट से जीत के बाद जब धोनी से सवाल किया गया कि क्या यह उनका आखिरी सीजन है? धोनी ने कहा अगर परिस्थितियों की तरफ नजर डालें तो यह मेरे संन्यास लेने का यह सबसे उपयुक्‍त समय है। यह कहना आसान है कि अब मैं संन्‍यास ले रहा हूं, लेकिन अगले 9 महीने कड़ी मेहनत करके लौटना और अगला सीजन और खेलना कठिन है। उन्होंने कहा कि शरीर को साथ देना ही होगा।

बोले- यह मेरे करियर का आखिरी दौर

चेन्नई के फैंस ने मुझे जिस तरह प्यार दिया, यह मेरी तरफ से उनके लिए तोहफा होगा कि मैं अगला सीजन भी खेलूं। धोनी ने कहा कि यह मेरे आईपीएल करियर का आखिरी दौर है।.यहीं से शुरुआत की थी और पूरा स्टेडियम मेरा ही नाम ले रहा था। ऐसा चेन्नई में भी हुआ। अब वह वापसी करेंगे और जितना हो सकेगा खेलेंगे।

एक नजर मैच पर

मैच की बात करें तो सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन गुजरात के बल्‍लेबाजों ने उसे गलत साबित करते हुए 214 रन का बड़ा स्‍कोर खड़ा कर डाला। गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने महज 47 गेंदों पर 96 रन की तूफानी पारी खेली।

गुजरात के 215 के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी सीएसके ने चार रन ही बनाए थे कि भारी बारिश शुरू हो गई। बारिश रुकने के बाद सीएसके को 15 ओवर 171 रन का संशोधित लक्ष्‍य दिया गया और उसने अंतिम गेंद पर इसे हासिल कर पांचवां खिताब अपने नाम किया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

धनबाद जिला कबड्डी संघ का चयन शिविर 22 सितंबर को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आयोजित

Posted by - September 19, 2021 0
धनबाद जिला कबड्डी संघ ने द्वारा दिनांक-22/09/2021 को सुबह 8:00 बजे गोल्फ ग्राउंड धनबाद में राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष महिला…

आईसीसी ने किया ऐलान, इस तारीख से शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप 2022, सात शहरों खेले जाएंगे मैच

Posted by - November 16, 2021 0
हाल ही में टी20 विश्व कप 2021 का समापन हुआ है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियन बनकर उभरी। यह टूर्नामेंट का…

पहलवानों के समर्थन में आई कपिल देव की 1983 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम, कहा – जल्दबाजी में न करें कोई फैसला

Posted by - June 2, 2023 0
भाजपा सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *