धनबाद। आईआईटी आईएसएम धनबाद में 24 सितंबर से चल रहे तीन दिवसीय 35वां धनबाद एथलेटिक्स चैंपियनशिप का रविवार को समापन हुआ।
धनबाद एथलेटिक्स क्लब 42 गोल्ड के साथ ओवरऑल चैंपियन बना। यह टीम पहली बार धनबाद डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स गेम में भाग लिया और इस टीम के अध्यक्ष विवेक सिंह ,सचिव विष्णु दास ,उप सचिव आलोक कुमार तीनों के सहयोग और खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत से चैंपियन बनने का अवसर प्राप्त हुआ।
लड़का वर्ग में धीरज पहाड़ी, कुमार प्रिंस, अमन पासवान, सुजल कुमार, आलोक कुमार, अनिकेत कुमार, दुर्गा तिवारी, रूपलाल राय
लड़की वर्ग में युक्ति कुमारी, तानिया, जागृति, अंजली कुमारी ,स्वाति पांडे, निशा कुमारी, पायल कुमारी, संगीता कुमारी, शीतल कुमारी इत्यादि ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि पीवी केयर मलिक अर्जुन राव और बीसीसीएल के पर्सनल डायरेक्टर थे। विशिष्ट अतिथि में आहुति स्वाइन , आर के मिश्रा , चीफ मैनेजर पर्सनल वेलफेयर बीसीसीएल, तेजविंदर सिंह ए पीएम भूली नगर बीसीसीएल मौजूद थे।
राजेंद्र प्रसाद सिन्हा , किरण रानी नायक , बंधन टोप्पो, जुबेर आलम, तारक नाथ दास, सुजाता ठाकुर, पी एन बनर्जी, आर पी सिंह, महादेव घोष, गौतम कुमार, एके तिवारी, सुनील मिश्रा, राजेश राय, इत्यादि ने कार्यक्रम को संपन्न बनाया।