विराट कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ डाला महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

356 0

लंदन: टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली मौजूदा सीरीज में बल्‍ले से भले ही संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हो, लेकिन इसके बावजूद गुरुवार को वो अपने खाते में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने में कामयाब रहे। विराट कोहली ने इंग्‍लैंड के खिलाफ द ओवल में चल रहे चौथे टेस्‍ट में इतिहास रच दिया। कोहली ने अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर के 23 हजार रन पूरे किए और वो ऐसे बल्‍लेबाज बने, जिन्‍होंने सबसे तेज ये आंकड़ा पार किया।

विराट कोहली 23 हजार अंतरराष्‍ट्रीय रन के आंकड़ें से केवल एक रन पीछे थे। इंग्‍लैंड के खिलाफ चौथे टेस्‍ट में अपना खाता खोलते ही उन्‍होंने यह उपलब्धि हासिल की। इसी के साथ विराट कोहली ने अपने आदर्श और महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट कोहली ने यह विशेष उपलब्धि अपने करियर की 490वें पारी में हासिल की। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 23 हजार अंतरराष्‍ट्रीय रन का आंकड़ा 522वीं पारी में पार किया था।

इस विशेष क्‍लब में शामिल हुए

विराट कोहली ने 23,000 अंतरराष्‍ट्रीय रन पूरे करते ही एक स्‍पेशल क्‍लब में जगह बना ली है। भारतीय कप्‍तान विराट कोहली 23,000 अंतरराष्‍ट्रीय रन पूरे करने वाले दुनिया के सातवें बल्‍लेबाज बने। कोहली और तेंदुलकर के अलावा पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान रिकी पोंटिंग, पूर्व दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक्‍स कैलिस, पूर्व श्रीलंकाई कप्‍तान कुमार संगकारा, पूर्व भारतीय कप्‍तान राहुल द्रविड़ और पूर्व श्रीलंकाई कप्‍तान महेला जयवर्धने इस क्‍लब का हिस्‍सा हैं।

रिकी पोंटिंग ने 544 पारियों में 23 हजार अंतरराष्‍ट्रीय रन का आंकड़ा पार किया था। जैक्‍स कैलिस (551 पारी), कुमार संगकारा (568 पारी), राहुल द्रविड़ (576 पारी) और महेला जयवर्धने (645 पारी) में यह आंकड़ा पार किया था। विराट कोहली इस मामले में सभी बल्‍लेबाजों से आगे हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अफगानिस्तान को भी मिला वर्ल्ड कप 2023 का टिकट, देखें क्वालीफायर्स की लिस्ट

Posted by - November 28, 2022 0
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है, लेकिन अफगानिस्तान के लिए…

ODI वर्ल्ड कप का शेड्यूल घोषित, 15 अक्टूबर को होगा भारत-पाक मुकाबला, देखें पूरी लिस्ट

Posted by - June 27, 2023 0
भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी हो गया है। 46 दिनों तक चलने…

IND vs SL: बेंगलुरू में टीम इंडिया ने किया श्रीलंका का सफाया, 238 रन से जीतकर टेस्ट के साथ सीरीज पर कब्जा

Posted by - March 14, 2022 0
वनडे, टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी रोहित शर्मा की कप्तानी (Rohit Sharma Captaincy) का शानदार आगाज हुआ है.…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *