पश्चिम बंगाल- एक हफ्ते में दूसरी बार बीजेपी नेता अर्जुन सिंह के घर के बाहर बम धमाका, दहशत का माहौल

264 0

पश्चिम बंगाल :  उत्तर 24 पगरना से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बीजेपी ( BJP ) सांसद अर्जुन सिंह ( Arjun Singh ) के घर के बाहर एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार धमाका हुआ है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

यही नहीं बमबारी की घटना के बाद पुलिस ( Kolkata Police ) और प्रशासन की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल सोमवार को ही पहली बार पेट्रोल बम फेंके जाने की घटना को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA को जांच सौंपी गई थी। लेकिन अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं, कि जांच के आदेश के ठीक दूसरे दिन यानी मंगलवार को एक बार फिर सांसद के घर के पीछे बम से धमाका किया गया।

आठ सितंबर को बीजेपी सांसद के घर पर बम फेंके जाने के मामले के बाद 13 सितंबर को ही इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई है। हालांकि इसके ठीक एक दिन बाद यानी 14 सितंबर मंगलवार को एक बार फिर अर्जुन सिंह के घर के बाहर बम धमाके की घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बदमाश आज सुबह नौ बजे अर्जुन सिंह के घर के पीछे बम फेंक कर फरार हो गए। इस मामले में हत्या का प्रयास, संगठित अपराध व विस्फोटक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस की टीम बमबारी की घटना के बाद घटना स्थल पर पहुंच गई है और घर के आसपास की छानबीन की।

भवानीपुर में मतदान की जिम्मेदारी मिलने के बाद बढ़े हमले
बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह का दावा है कि जब से उन्हें भवानीपुर उपचुनाव में मतदान की जिम्मेदारी मिली है, उसके बाद से उन पर हमले बढ़ गए हैं।

सिंह का आरोप है कि उन पर हमला टीएमसी की ओर से ही करवाया गया है। ये हमला उन्हें डराने और धमकाने के मकसद से किया जा रहा है।

बता दें कि आठ सितंबर की सुबह अर्जुन के घर पर तीन पेट्रोल बम फेंके गए थे। दो उनके घर के दरवाजे पर फेंके गए थे, जबकि तीसरा बम उस जगह पर फेंका गया था, जहां उनकी सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ जवानों की तैनाती रहती है। हालांकि घटना के वक्त बैरकपुर के सांसद घर पर नहीं थे।

दो लोगों की हुई गिरफ्तारी
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी दावा किया कि बम विस्फोट में तृणमूल का हाथ था। वहीं सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक पुलिस ने दावा किया कि बदमाशों के दो गुटों के बीच विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मेरा गला रेतने के लिए पिछले पांच महीने से बनाई जा रही थी आरी, राजभवन पर बरसे हेमंत सोरेन

Posted by - August 27, 2022 0
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया है कि राजभवन में उन्हें सत्ता से बेदखल करने की साजिश रची…

शाह से मुलाकात पर बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह, कांग्रेस छोड़ना तय, लेकिन BJP में नहीं जा रहा हूं

Posted by - September 30, 2021 0
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं। एक ओर नवजोत सिंह सिद्धू…

बरवाअड्डा हवाई अड्डे के सामने निर्माणाधीन समाहरणालय परिसर का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

Posted by - January 29, 2022 0
धनबाद। उपायुक्त संदीप सिंह ने आज बरवाअड्डा हवाई अड्डे के सामने निर्माणाधीन समाहरणालय परिसर का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *