10 जनवरी से पटरी पर दौड़ेगी धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर ट्रेन,पशुपति नाथ सिंह करेंगे उद्घाटन
धनबाद.10 जनवरी से धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर ट्रेन फिर से पटरी पर दौड़ेगी. धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह धनबाद स्टेशन पर ट्रेन के पुनः परिचालन का उद्घाटन करेंगे. अपर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार ने उद्घाटन के लिए सांसद को आमंत्रित किया है.
ट्रेन संख्या 03332 धनबाद-चन्द्रपुरा पैसेंजर ट्रेन धनबाद से शाम 5.05 बजे प्रस्थान करेगी और 9.45 बजे चंद्रपुरा पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 03331 चंद्रपुरा-धनबाद पैसेंजर स्पेशल चंद्रपुरा से सुबह 07.10 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 09.40 बजे धनबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी, जिसमें साधारण श्रेणी के 5 कोच होंगे.
ज्ञात हो कि अग्नि प्रभावित क्षेत्र का हवाला देकर 15 जून 2017 को धनबाद-चंद्रपुरा रूट पर 26 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. फरवरी 2019 से अधिकतर ट्रेनें चलने लगीं, लेकिन धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर समेत आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन बंद रहा.