झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति का जिला सम्मेलन 21 को
धनबाद.झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की बैठक सोमवार को हीरापुर में संपन्न हुई.बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में समिति के संस्थापक बेंगू ठाकुर उपस्थित हुए थे.
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सम्राट चौधरी एवं संचालन राणा चट्टराज ने किया.
बेंगू ठाकुर ने कहा कि आज झारखंड राज्य में इतने बड़े तादाद में बांग्ला भाषा- भाषी के लोग रहते हैं, इसके बावजूद पूर्व सरकार एवं वर्तमान सरकार बांग्ला भाषा के लोगों के लिए कुछ नहीं किया.आखिर क्यों बांग्ला भाषा को उपेक्षित किया जाता रहा है, जहां झारखंड के तमाम स्कूलों में बांग्ला पढ़ाया जाता था, आज वह पूरा पूरी बंद है.
चुनाव के पहले राजनीतिक दल बड़ी-बड़ी घोषणाएं करती है, फिर सत्ता में आने के बाद उन वादों को भूल जाते हैं.
साल 2024 चुनावी साल है. हम सभी को यह तय करना है कि जो बांग्ला भाषा का बात करेगा उसी को इस बार चुनाव में वोट देने का काम करेंगे.
आगामी 21 जनवरी को गांधी सेवा सदन में समिति का जिला सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय बैठक में लिया गया. साथ ही इसके उपरांत प्रखंडों का सम्मेलन कराया जाएगा
बैठक में मुख्य रूप से रघुनाथ राय, सुमंतो, मुखर्जी,शुबल तिवारी , बबलू दास, नारायण चंद्र पाल ,बलराम गोरीइ, सुभाष चटर्जी,सपन चटर्जी,पप्पू सूत्रधार,नारायण चंद्र पाल आदि लोग शामिल थे.