सीबीआई ने बीसीसीएल के पूर्व सीएमडी टीके लहरी के विरुद्ध चार्जशीट किया दाखिल, 2017 में चाइनीज कंपनी से मशीन खरीददारी में घोटाला का मामला

394 0

धनबाद। वित्तीय अनियमितता के मामले में बीसीसीएल के पूर्व सीएमडी टीके लहरी की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। सीबीआई ने वर्ष 2017 में बीसीसीएल द्वारा चाइनीज कंपनी से मशीन खरीददारी में हुए घोटाले के मामले में पूर्व सीएमडी टीके लहरी सहित कुल 17 आरोपियों को दोषी पाया है।

सीबीआई की एंटी करप्शन विंग ने गुरुवार को मामले सभी आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल किया है। इसमें चाइनीज कंपनी के प्रतिनिधि सहित कंपनी के भारतीय एजेंट भी शामिल हैं। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की अदालत में गुरुवार को सीबीआई ने आरोपपत्र दाखिल कर दिया। इस मामले में सीबीआई ने अभियोजन चलाने के लिए स्वीकृति पत्र भी जारी किया। सीबीआई जांच के दौरान निर्दोष पाए गए चार अधकारियों को इस मामले में राहत दी गयी।

पिछले 3 वर्ष 10 माह से चल रहा था अनुसंधान

11.6 करोड़ रुपए की मशीन खरीददारी में हुए घोटाले के मामले में सीबीआई ने 3 वर्ष 10 माह तक अनुसंधान करने के बाद आरोप पत्र दाखिल किया। वित्तीय अनियमितता का मामला उजागर होने के बाद 22 नवंबर 2017 को 16 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज जांच शुरू हुई थी। 16 आरोपियों में एसईसीएल के पूर्व अधिकारी , माइनिंग मशीनरी कंपनी के प्रतिनिधि एवं उक्त कंपनी के भारतीय एजेंट शामिल हैं।

दो मशीने खरीद की गयी थी हेराफेरी

सीबीआई द्वारा दर्ज प्रथिमिकी में मशीन की खरीददारी में सरकारी नियमों का उल्लंघन कर दो मशीनो की खरीदारी की गयी। ये दोनों मशीने तकनिकी कारणों से बंद पड़ी हैं। इसे कमीशन के लिए सरकारी राजस्व का दुरुपयोग माना गया। सीबीआई की प्राथमिकी में भादवि की धारा 120 बी एवं 420 के साथ-साथ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 की धारा 13(ii) सहपठीत धारा 13(i) D के तहत को आरोपित किया गया था। सीबीआई अनुसंधान के बाद कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल किया है जो प्राथमिकी के नामजद आरोपी नहीं है।

इन अधिकारियों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल

अनुसंधान के बाद सीबीआई द्वारा जिन लोगों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल किये गए उनमें बीसीसीएल के पूर्व सीएमडी टीके लहरी, आरके सिन्हा, प्रदीप कुमार चक्रवर्ती, केशरी किशोर सिन्हा, आरके मुंशी, एसए नारायण, चंद्रमोहन, जी उपरीती, आलोक मंडल, डीसी झा, मैसर्स डायनासॉर्स कोल माइनिंग मशिनरी कंपनी लिमिटेड, बीजिंग चाइना, मैसर्स मीनू इन्नोवेटिव टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता, मुद्रजीत दासगुप्ता सीजीएम ईएनएम, भोगीलाल चोटालिया जीएम फाइनेंस, मदन मित्रा डिप्टी चीफ मटेरियल मैनेजर, तथा कंपनी के भारतीय एजेंट प्रवीण परखिया एवं मिलन परखिया के नाम शामिल हैं। जबकि के सिन्हा, एके दत्ता, एसके सिंह ,अमिताभ साहा समेत लोगों को गयी ।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कुजामा: देव प्रभा आउटसोर्सिंग कैंप निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध

Posted by - January 27, 2022 0
झरिया।  तीसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डिपो धौड़ा कुजामा में देव प्रभा आउटसोसिंग कैंप निर्माण कराने पुलिस बल के साथ आये…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *