महात्मा गांधी जयंती पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने पदयात्रा से शुरू किया ‘अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम

235 0

धनबाद : कोयलांचल के लोगों को कानून की जानकारी देने के लिए महात्मा गांधी जयंती पर न्यायिक पदाधिकारी, जिला प्रशासन पदाधिकारी, सिविल कोर्ट कर्मचारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अधिवक्ता, पैरा लीगल वालंटियर और स्कूली बच्चे ने शनिवार को हाथ में बैनर पोस्टर लिए पदयात्रा किया।

पदयात्रा अभियान शनिवार सुबह सिविल कोर्ट कैंपस से शुरू होकर रणधीर वर्मा चौक होते हुए सिटी सेंटर गांधी चौक तक पहुंची। जहां गांधी जी की आदमकद प्रतिमा पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा ने माल्यार्पण किया। वही प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी माल्यार्पण कर गांधी जी को याद किया।

मौके पर न्यायाधीश शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिले में 2 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत आज पदयात्रा से हुई है। उन्होंने लोगों से महात्मा गांधी के बताए रास्ते शांति, अहिंसा पर चलने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें, तभी उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाएगा। वर्तमान में कई लोग जानकारी के अभाव में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते है।

वही कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश निताशा बारला ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) के द्वारा लोगों के सामाजिक उत्थान तथा उन्हें कानूनी रूप से सशक्त बनाने के लिए 10 सूत्री योजना लागू की गई है। जिसमें श्रमेव बंदते के तहत प्रवासी मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। मानवता योजना के तहत वृद्धा पेंशन, विधवाओं और बच्चों के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

कर्तव्य योजना के तहत जेल बंदियों के परिवार को सरकारी लाभ दिलाया जाएगा। आत्मनिर्भर योजना के तहत जरूरतमंद लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया जाएगा। शक्ति योजना के तहत गरीब तबके के महिलाओं तक सामाजिक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। निरोगी भव: योजना के तहत लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। चेतना योजना के तहत नशा के शिकार लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। तृप्ति योजना के तहत गरीबों के खाद्य सुरक्षा संबंधी योजनाओं को दिलाया जाएगा। झालसा योजना के तहत सामाजिक न्याय से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ उन्हें दिलाया जाएगा। शिशु प्रोजेक्ट के तहत अपने माता पिता को होने वाले बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आज जिले के 10 प्रखंड व अंचल कार्यालय झरिया, निरसा, गोविंदपुर, बाघमारा, तोपचांची, बलियापुर, धनबाद, झरिया नगर निगम और सिंदरी नगर निगम में न्यायिक पदाधिकारी, एनजीओ के लोग पारा लीगल वालंटियर और पैनल अधिवक्ता जाएंगे.वहां लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निदान करेंगे।

पदयात्रा कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार श्रीवास्तव, राजीव आनंद, स्वयंभू, प्रेमलता त्रिपाठी, रजनीकांत पाठक, सुजीत कुमार सिंह, तौफीक अहमद, एसएन मिश्रा, प्रभाकर सिंह, राजकुमार मिश्रा, अखिलेश कुमार, नीरज कुमार विश्वकर्मा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुलदीप, अवर न्यायाधीश राजीव त्रिपाठी, सिविल जज श्वेता कुमारी, शिवम चौरसिया, सफदर नायर, निर्भय प्रकाश, विशाल माजी, प्रतिमा उराव, पूनम कुमारी, रजिस्ट्रार एस एस तिर्की, सिटी एसपी आर राम कुमार, एसडीएम प्रेम कुमार, धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय समेत डालसा के पैनल अधिवक्ता अजय कुमार भट्ट, श्रीनिवास प्रसाद पंचानन सिंह, संजीव सिंह, सुधीर सिन्हा, अखिलेश मिश्रा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

धनबाद- जमीन कारोबारी पप्पू मंडल के पार्टनर की गोली मारकर हत्या

Posted by - December 12, 2022 0
धनबाद। धनबाद के विकासनगर में बीती रात कोयला कारोबारी पप्पू मंडल के पार्टनर कहे जाने वाले शहवाज सिद्धकी उर्फ बबलू…

भोपाल और दिल्ली के कई किन्नर पहुंचे झरिया, प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी ने किया भव्य स्वागत

Posted by - June 6, 2022 0
झरिया: झरिया के जामाडोबा स्थित किन्नर समाज की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी के आवास पर भोपाल और दिल्ली के…

करोड़ों का घोटाला: शाइन सिटी कंपनी के एडिशनल डायरेक्टर की पत्नी धनबाद से गिरफ्तार, पति पहले से ही जेल में बंद

Posted by - October 20, 2021 0
धनबाद।।जमीन और लुभावने स्कीम का लालच देकर निवेशकों का करोड़ों रुपये हजम करने वाली शाइन सिटी कंपनी पर वाराणसी कमिश्नरेट…

दोस्त के जन्मदिन पर शराब पार्टी में युवक के पेट में लगी थी गोली, रिम्स में मौत

Posted by - August 30, 2021 0
लोयाबाद : शनिवार की देर रात कनकनी निचला धौड़ा स्थित चबूतरा पर लोयाबाद पुलिस को घायल अवस्था में पड़ा कतरास…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *