हरिजन टोला में कई घरों में आई दरार, दहशत का माहौल

301 0

महुदा । महुदा थाना क्षेत्र के तेलमोच्चो हरिजन टोला में सोमवार की देर रात व मंगलवार की अहले सुबह तेज आवाज के साथ कई जगह भूधंसान हो गया जिससे कई घरों में दरारें आ गई।रात को घर के अंदर सोते हुए हुई इस घटना से कई परिवारों में अफरा-तफरी मच गई और परिवार के सभी लोग आवाज सुनकर घर से बाहर निकल गये।

इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।इस घटना में सबसे अधिक क्षति कैलाश राम एवं पूरन राम उर्फ बिनोद राम की हुई है।कैलाश राम के आंगन में गोफ हो जाने के कारण आंगन धंस गया है।इसका नतीजा है कि उसके एजबेस्टस के घर का दीवार ऊपर से नीचे तक अलग हो गया है।

घटना के संबंध में भुक्तभोगी कैलाश राम एवं उसकी पत्नी ने बताया कि वे रात को घर के अंदर सो रहे थे तभी अहले सुबह कुछ धपाक सा तेज आवाज हुआ जिससे उनकी नींद खुल गई।वे दौड़कर घर से बाहर निकले तो तो देखा आंगन धंस गया है और घर का दिवार ऊपर से नीचे तक पूरी तरह से फटकर अलग हो गया है।

उन्होंने घर के अन्य लोगों को भी जगाकर बाहर किया एवं हल्ला मचाकर टोले के सभी लोगों को दिखाया।लोग जब अपने-अपने घरों से बाहर निकले तो देखा कई घरों के दिवारों व छतों में दरारें आ गई है।यह देख लोग दहशत में आ गये और पंचायत की मुखिया सहित अन्य गणमान्य लोगों व पुलिस प्रशासन को भी सूचित किया।

सूचना पाकर जेएसआई एसडी राम के नेतृत्व में महुदा पुलिस व तेलमोच्चो पंचायत के पूर्व मुखिया पति विधायक प्रतिनिधि शिबु महतो वहां पहुंचे व पूरी स्थिति की जानकारी ली।हरिजन लोगों की स्थिति को देखते हुए विधायक प्रतिनिधि शिबु महतो ने पूरी घटना से बाघमारा के बीडीओ सुनिल कुमार प्रजापति को अवगत कराया।उन्होंने घटना से प्रभावित लोगों के लिए तत्काल आवास मुहैया कराने की मांग की।

बीडीओ ने स्थिति से अवगत होने के बाद अधिक प्रभावित लागों के लिए अंबेडकर आवास मुहैया कराने का आश्वासन दिया।जिनके घरों में दरारें पड़ी है उनमें कैलाश राम,पूरन राम उर्फ बिनोद राम,हीरा देवी,बिमली देवी,मधु राम शामिल है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

उद्योगपति राजीव तुल्स्यान ने पत्रकार राहत कोष में धनबाद प्रेस क्लब को प्रदान किया 50 हज़ार की सहायता राशि

Posted by - June 21, 2022 0
धनबाद। पत्रकारों के ग्रुप इंश्योरेंस के लिएजाने-माने उद्योगपति अरोमा ब्लिस के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव तुलस्यान ने 50 हज़ार का चेक…

जनता दरबार- लोगों ने दिए जर्जर सड़क मरम्मत, नाली का निर्माण कराने सहित अन्य आवेदन

Posted by - July 26, 2022 0
मंगलवार को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह के कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न…

दो पड़ोसियों के झगड़ा में एक घायल, बीच बचाव करने पंहुची पुलिस जीप पर हमला, एक दबोचा गया

Posted by - January 1, 2022 0
कतरास : जोगता थाना क्षेत्र के सिजुआ श्यामबाजार में दो पड़ोसियों के बीच झगड़ा में बीच बचाव करने गई पुलिस…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *